विधानसभा चुनावों की तैयारियां जारी हैं और राजनीतिक पार्टियां इस समय अपने उम्मीदवारों को लेकर तैयारियां कर रहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी नेताओं की ओर से फिलहाल दस उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें भोपाल, बड़वानी, रीवा, मुरैना , झाबुआ आदि जिलों की सीटें तय की गई हैं। मप्र में आम आदमी पार्टी की चुनौती से किसे ज्यादा नुकसान होगा यह कहना फिलहाल मुश्किल है क्योंकि यह पार्टी सीधे तौर पर भाजपा की विरोधी है और कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन की सदस्य है। ऐसे में आप के द्वारा लिए गए वोट जीत और हार का समीकरण तय कर सकते हैं।
इस सूची में भोपाल के गोविंदपुरा से सज्जन सिंह परमार, हुजूर से डॉ. रविकांत द्विवेदी, बड़वानी जिले की सेंधवा सीट से संजय दुबे, सीधी के चुरहट से भाजपा के नेता और पूर्व सांसद रहे डॉ. गोविंद मिश्रा के बेटे अनेंद्र गोविंद मिश्रा, मुरैना जिले की दिमनी सीट से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय, पेटलावद से कोमल दामोर, रीवा के सिरमौर से सरिता पांडे, सिरोंज में आइएस मौर्य एवं महाराजपुर सीट से इंजी. रामजी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने अपने प्रधानकार्यालय से यह सूची जारी की है। इस सूची के साथ ही इन सीटों पर दोनों ही दलों को चुनौती साफ नजर आ रही है। पार्टी का मानना है कि इस बार वे मप्र में काफी वोट काटने की स्थिति में हैं। ऐसा हुआ तो ज्यादा लाभ किसे होगा यह कहना फिलहाल आसान नहीं है। वहीं आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन की भी सदस्य है ऐसे में क्या वे भारतीय जनता पार्टी को हराने में कांग्रेस का साथ देंगे यह भी देखना दिलचस्प होगा।
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में वे और भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करेंगे। पार्टी के ये उम्मीदवार कुछ स्थानों पर जीतने की स्थिति में भी होने का दावा है। हालांकि सिंगरौली में महापौर का चुनाव पार्टी जीत चुकी हैं और महापौर बनी रानी अग्रवाल अब पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष हैं।