BJP कार्यालय में नेताओं ने किया राष्ट्रगीत का अपमान, कांग्रेस ने PMO से पूछा क्या अब लगाएंगे रासुका?


पिछले दिनों शराब नीति की आलोचना करते हुए मध्य प्रदेश को पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कहा था और भाजपा ने इस पर बवाल कर दिया लेकिन बाद में खुद सीएम शिवराज का पुराना वीडियो भी यही कहते हुए मिला


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश कह दिया और भाजपा ने इस पर बवाल कर दिया। हालांकि यह मामला मुख्यमंत्री शिवराज के ही एक पुराने ट्वीट से ठंडा भी हो गया है जहां वे खुद भी मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश ही कहते नजर आए।

अब एक बार फिर दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं इस बार हमला कांग्रेस की तरफ से हुआ है और गलती भाजपा की नजर आ रही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक में राष्ट्रगीत चल रहा है लेकिन पार्टी के नेता राष्ट्रगीत को बीच में ही रोक देते हैं।

वीडियो इतना ही है। राष्ट्रगीत को क्यों रोका गया इसकी वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस तरह राष्ट्रगीत को रोका जाना कतई सम्मानजनक नहीं कहा जा सकता।

इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले एक बार फिर सक्रिय हैं उन्होंने वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि “बीजेपी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह देशद्रोहियों की पार्टी है भोपाल में बीजेपी की बैठक में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान। बीच में ही रिक्वायर राष्ट्रगीत” बबेले ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछा है कि क्या यह कृत्य करने वालों पर रासुका लगाई जाएगी?

 

कांग्रेस के एक अन्य नेता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा- जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का अपमान किया है वो निंदनीय है। मंच पर जो भी मौजूद थे उन पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। प्रशासन बिना किसी दबाव के इन नेताओं पर कार्रवाई करे।

 


Related





Exit mobile version