मध्यप्रदेश में मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने पर कमलनाथ को कोई अफ़सोस नहीं है। वे लगातार आइटम का अर्थ समझा रहे हैं। एक ताज़ा वीडियो में उन्होंने संसदीय कार्यप्रणाली में ‘आइटम’ के प्रयोग का हवाला दिया है।
If somebody thinks that my “item” remark is disrespectful to women then I’m sorry for that: @OfficeOfKNath #KamalNath @ChouhanShivraj @News18India @CNNnews18 @JM_Scindia pic.twitter.com/SvBUyVlvjz
— Manoj Sharma (@ManojSharmaBpl) October 19, 2020
कमलनाथ की जब चारों ओर भर्त्सना हो रही है, तब उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर उलटे नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया है।
Former MP CM Kamal Nath writes to State CM SS Chouhan regarding a letter written by CM to Congress President over former CM's "item" remark; says 'it would have been better if you would have written to your party president over derogatory remarks made by Ministers of your party'. pic.twitter.com/mOW2jejwjV
— ANI (@ANI) October 19, 2020
आज कमलनाथ के खिलाफ़ मौन उपवास पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इमरती देवी प्रकरण से सम्बंधित एक पत्र कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी का भेजा था और कमलनाथ की शिकायत की थी।
कमलनाथ इसी पत्र पर भड़क गये और उन्होंने पलट कर सीधे मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख मारा। इस पत्र में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा महिलाओं के लिए किये गये संबोधनों का हवाला दिया गया है।
इससे पहले दिन में इस मुद्दे पर स्मृति ईरानी के सक्रिय होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में आया और उसने कमलनाथ से सफाई मांग ली। इतना ही नहीं, आयोग ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक शिकायत भी भेज दी।
राष्ट्रीय महिला आयोग का कमलनाथ को नोटिस, महिलाओं ने दिखाये काले झंडे
दिन भर ट्विटर पर ट्रेंड करने वाले कमलनाथ अब भी ट्रेंड किये जा रहे हैं।