मजदूर दिवस पर कमलनाथ का ऐलान- कांग्रेस सरकार बनने पर 1 मई को घोषित करेंगे सरकारी अवकाश


इस घोषणा के साथ ही ये भी कहा कि पत्रकारों के लिए भी कांग्रेस कड़ा सुरक्षा कानून लाएगी और उनकी कलम और कैमरा किसी दबाव में नहीं रहेगा।


DeshGaon
राजनीति Published On :
Kamal Nath announcement on 1 may

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर मजदूरों के सम्मान में 1 मई को सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा।

इस मौके पर उन्होने इस घोषणा के साथ ही ये भी कहा कि पत्रकारों के लिए भी कांग्रेस कड़ा सुरक्षा कानून लाएगी और उनकी कलम और कैमरा किसी दबाव में नहीं रहेगा।

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मजदूर दिवस पर श्रम शक्ति के मंदिर को प्रणाम करता हूं। पहले 15-20 साल पहले बीएचईएल से गुजरते थे और देखते थे कि शिफ्ट खत्म हो रही है तो हजारों मजदूर दिखते थे, अब सिर्फ 5 हजार मजदूर बचे हैं। पंडित नेहरू और शंकलदयाल शर्मा ने बीएचईएल की स्थापना की थी, इंदिरा गांधी ने मजदूरों के लिए कानून बनाए, लेकिन आज कितने कानूनों का पालन होता है। बीएचईएल की कॉलोनी हमारी साझा संस्कृति का प्रतीक है। बीएचईएल अनेकता में एकता का प्रतीक है।

उन्होंने आगे कहा कि

हमारी सरकार आएगी इसमें कोई शक नहीं। सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों की है। रोजगार क्या किसी मंदिर-मस्जिद में जाकर मिलेगा। पांच महीने बाद आप संकल्प लें कि प्रदेश का, नौजवानों का, माता बहनों का भविष्य सुरक्षित रखेंगे। ऐसा हुआ तो मध्यप्रदेश फिर से पटरी पर आ जाएगा। आज मजदूर दिवस के दिन मैं ये घोषणा करता हूं कि हमारी सरकार आएगी तो 1 मई को मजदूरों के सम्मान में हम अवकाश घोषित करेंगे। पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा..आपका मुंह, आपकी कलम और कैमरा आज कितना स्वतंत्र है? कांग्रेस सरकार आने पर आपका सम्मान किया जाए। हम मिलकर फिर से मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।

इतना ही नहीं कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी खुद को किसान पुत्र कहते हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदा में कितनों को मुआवजा मिला। वो सिर्फ मुंह चलाते हैं, मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर है। पहले आप रिक्त पदों को भर दीजिए, फिर नई नौकरियों की घोषणाए कीजिए।

उन्होने जनता से आह्वान किया कि वो कांग्रेस का साथ दें और मध्यप्रदेश के विकास में सहभागी बनें। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव, सुरेश पचौरी, आरिफ अकील, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, गोविंद गोयल, विभा पटेल सहित कई और नेता भी मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version