सागर पहुंचे कमलनाथ ने उठाया कांग्रेसियों पर अकारण दर्ज किए जा रहे मामलों का मुद्दा


कांग्रेसियों को परेशान किये जाने पर कमलनाथ ने कहा कि मीडिया के बंधु वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे से एक बार पूछें कि उन्हें क्यों घर बैठना पड़ रहा है किस प्रकार से उन पर दबाव बनाया गया किस प्रकार से केस लादे गए हैं।


DeshGaon
राजनीति Published On :
kamalnath in sagar

भोपाल। मप्र के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जमीनी तैयारियां फिलहाल भाजपा से मजबूत नजर आने लगीं हैं। कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह लगातार दौरे कर रहे हैं और लगातार सरकार पर हमले भी कर रहे हैं। इस बार समन्वय में कमी जैसी शिकायतें भी कम आ रहीं हैं।

दिग्विजय सिंह के बाद कमलनाथ अब बुंदेलखंड पर ध्यान दे रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने सागर जिले के बीना में कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसियों पर बिना कारण दर्ज किए जा रहे मामलों का मुद्दा भी उठाया।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज के शासन काल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर सबके सामने हैं, बीजेपी ने मध्यप्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया है, दावे बड़े हैं लेकिन सच्चाई खोखली अर्थव्यवस्था, खोखली शिक्षा व्यवस्था, खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था, खोखली रोजगार व्यवस्था है और इसीलिए आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है।

कमलनाथ ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई थी शिवराज जी ने मुआवजे की बात तो की थी अब तक किसानों को एक पैसा नहीं मिला है।

कांग्रेसियों को परेशान किये जाने पर कमलनाथ ने कहा कि मीडिया के बंधु वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे से एक बार पूछें कि उन्हें क्यों घर बैठना पड़ रहा है किस प्रकार से उन पर दबाव बनाया गया किस प्रकार से केस लादे गए हैं।

कमलनाथ ने कहा कि यह सिर्फ अरुणोदय चौबे की बात नहीं है छोटे से बड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर किस प्रकार से राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है?

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी ने बीना को जिला बनाने की तीन बार घोषणा की है परंतु अब तक उनकी घोषणा का कोई अता पता नहीं। वे तो घोषणा मशीन हैं और साथ ही झूठ बोलने की मशीन हैं। मैं घोषणाओं की राजनीति में विश्वास नहीं करता। यदि कांग्रेस की सरकार बनती है और यहां के लोग चाहेंगे तो बीना अवश्य जिला बनेगा।

उन्होंने कहा कि अकेले सागर जिले में ही हमने अपनी सरकार के दौरान लगभग 90000 किसानों का कर्जा माफ किया था। मेरे पास नाम गांव का नाम फोन नंबर सहित सभी किसानों की सूची है।

प्रदेश में निवेश को लेकर उन्होंने कहा कि जब निवेशकों को पता चलता है कि मध्यप्रदेश में सत्ता पक्ष के नेता कितने कलाकार हैं कितने भ्रष्टाचारी हैं कितने झूठ बोलते हैं तो उनका भरोसा मध्यप्रदेश पर से हटता है।


Related





Exit mobile version