बागेश्वर धाम पहुंचे कमलनाथ, हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर कहा देश तो बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान से ही चलेगा…


बुंदेलखंड के दौरे पर कमलनाथ, कहा सरकार ने प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का सत्यानाश कर दिया


DeshGaon
राजनीति Updated On :
Congress leader Kamal Nath in Bageshwar Dham Temple

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के सबसे ज्यादा सक्रिय नेता नजर आ रहे हैं। सोमवार  को  वे बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना और छतरपुर जिलों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने आजकल लगातार चर्चाओं में ज्यादा आ रहे बागेश्वर बालाजी मंदिर के युवा संत धीरेंद्र कृष्ण से भी मिले।

भाजपा नेताओं के काफी करीब आ चुके धीरेंद्र कृष्ण के बागेश्वर धाम में पहुंचने पर कई लोगों को अचरज भी हुआ और कई पत्रकारों ने इस दौरान हिन्दू राष्ट्र से जुड़ा एक सवाल भी पूछ लिया जिस पर कमलनाथ का जवाब काफी सपाट रहा।

26 साल के धीरेंद्र कृष्ण जिन्होंने हालही में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की नकल करते हुए एक नारा दे दिया था कि तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिन्दू राष्ट्र दूंगा। इसके बाद से ही उन्हें हिन्दू राष्ट्र का नया नायक माना जा रहा है। कमलनाथ जब सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे और धीरेंद्र कृष्ण से मिले तो समझना मुश्किल नहीं था कि यह चुनावी तैयारी के लिए हो रहा अभ्यास है।

इस दौरान कुछ पत्रकारों ने कमलनाथ से सीधा सवाल किया कि वे हिन्दू राष्ट्र पर क्या सोचते हैं इस पर कमलनाथ ने बेहद सपाट प्रतिक्रिया दी और कहा कि देश तो बाबा साहेब के संविधान से ही चलेगा और इस सवाल को रवाना कर दिया।

कांग्रेस नेता के बागेश्वर धाम जाने के बाद से धीरेंद्र कृष्ण के सर्मथक इसे उनकी ताकत की तरह पेश करने लगे और इसके बाद बागेश्वर धाम का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

इसके बाद अजयगढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, “मैं अभी बागेश्वर धाम से आ रहा हूं। मैं हनुमान भक्त हूं। भगवान बजरंगबली को प्रणाम करने गया था और वहीं महाराज जी से भी मुलाकात हुई। मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे ऐसी मैंने भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की है। मैंने प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा जिले में बनवाया है। मेरी दिली इच्छा थी कि मैं अजयगढ़ आने के पहले भगवान बजरंगबली के चरणों में प्रणाम करता हुआ आऊं।”

इस दौरान उन्होंने फिर राज्य की शिवराज सरकार पर हमला कर दिया और कहा, “प्रदेश में पिछले 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। मुझे ताज्जुब होता है की शिवराज सिंह चौहान मुझसे 15 महीनों की सरकार का हिसाब मांग रहे हैं। वे स्वयं 215 महीनों का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं। आज शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग करके विकास यात्रा निकाल रहे हैं, अगर जनता इनके साथ होती तो क्या विकास यात्रा की आवश्यकता पड़ती? यह भाजपा की निकास यात्रा है।”

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य का सत्यानाश कर दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया है। हर क्षेत्र में प्रदेश का सत्यानाश किया है। पन्ना आज अवैध खनन की राजधानी बन गया है। मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर मुझे पूरा विश्वास है कि वे मध्य प्रदेश की तस्वीर को अपने सामने रखेंगे और सच्चाई का साथ देंगे।”


Related





Exit mobile version