अग्निवीरों को BJP ऑफिस का सिक्योरिटी गार्ड बनाना चाहते थे कैलाश विजयवर्गीय


– भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में चुनावी कार्यक्रम में थे जहां उनसे अग्निवीरों के बारे में पूछा गया था।


DeshGaon
राजनीति Updated On :
कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर में एक चुनावी कार्यक्रम में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए।


इंदौर। अग्निवीर योजना में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि नौकरी के चार साल पूरे होने के बाद अग्निवीर क्या करेंगे। इसे लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक बयान दिया है जिसके बाद हंगामा मचा हुआ है। दरअसल विजयवर्गीय ने कहा है कि अग्निवीरों का आसानी से काम मिलेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि मुझे इस बीजेपी ऑफिस में सुरक्षा का इंतज़ाम करना है तो मैं अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कैलाश का यह बयान छाया हुआ है। लोग उन पर देश के सैनिकों को राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों की चौकीदारी का काम करने का न्यौता देने की बात कह रहे हैं।

इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी सफाई दी है और ठीकरा टूल किट गैंग पर फोड़ने की बात कही। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टूल किट गैंग ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर भाजपा से नाराज़ रहने वाले उनके ही सांसद वरुण गांधी ने कड़ी आपत्ति जताई है। यहां जानिये दोनों नेताओं के विचार।

इसके बाद बहस चल पड़ी है कि क्या अग्निवीरों की भर्ती और उनके रिटायरमेंट के बाद देश में इसी तरह की व्यवस्था होगी और क्या उन्हें सुरक्षा गार्ड के रुप में ही नौकरी करनी होगी। इसे लेकर सोशल मीडिया का माहौल गर्म है। विजयवर्गीय के इस बयान के बाद लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं।

हालांकि विजयवर्गीय ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है लेकिन इसका असर उतना नहीं है जितना उनके बयान का हुआ।देखिये क्या लिखा कैलाश विजयवर्गीय ने।

 



Related