भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में अंदरूनी झगड़े लगातार बढ़ रहे हैं और इस तरह के झगड़े गाहे-बगाहे सामने भी आते रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए आए थे लेकिन वह वक्त से पहले ही उठ कर चले गए।
बताया जाता है कि सिंधिया की नाराज़गी ग्वालियर जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर थी। बताया जाता है कि इसके बाद सिंधिया इतने नाराज हो गए की वे बैठक से तुरंत उठकर निकल गए। हालांकि कहा गया कि सिंधिया की तबियत खराब होने के चलते वे निकल गए।
मध्यप्रदेश:- भोपाल में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी व श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, वरिष्ठ नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय जी मौजूद रहे। pic.twitter.com/e4WeG9WhKD
— Dr Ramshankar Katheria (@DrRamShankarMP) November 8, 2022
सिंधिया कि नाराज होने की वजह पिछले दिनों ग्वालियर जिला अध्यक्ष अभय चौधरी की नियुक्ति बताई जाती है। दरअसल चौधरी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी बताए जाते हैं और नरेंद्र सिंह तोमर से सिंधिया के रिश्ते जग जाहिर हैं। ऐसे में सिंधिया चाहते थे कि अब जब भी भाजपा में जुड़ चुके हैं तो नरेंद्र सिंह तोमर की नहीं बल्कि उनकी सुनी जाए और उनके लोगों को हुई महत्वपूर्ण पद दिए जाएं। ऐसा नहीं होने पर सिंधिया पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे हैं।
बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।