आईटी, ईडी और सीबीआई के दफ़्तर अब महाराष्ट्र से झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पं बंगाल जैसे राज्यों में जाएंगेः सीएम भूपेश बघेल


मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले आठ सालों में एक भी भाजपा नेता के यहां केंद्रीय एजेंसियों की कोई कार्रवाई नहीं हुई। केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई, आईटी सभी का दुरुपयोग कर रही है।


DeshGaon
राजनीति Published On :
cg cm bhupesh baghel

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार और भाजपा पर हमलावर बने हुए हैं। सोमवार को  सीएम बघेल बैकुंठपुर में थे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से कहा है कि आपकी जेब में पैसा डालने वाली जितनी योजनाएं हैं वह राज्य सरकार की हैं। जिन योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए आपकी जेब से पैसा निकल रहा है वह केंद्र सरकार की हैं। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और अग्निपथ योजना  पर भी यहां बात की।   

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, महाराष्ट्र में सरकार बदल गई है अब वहां छापे नहीं पड़ेंगे। आईटी, ईडी और सीबीआई के दफ्तर वहां से उठकर झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और साउथ के राज्यों में जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले आठ सालों में एक भी भाजपा नेता के यहां केंद्रीय एजेंसियों की कोई कार्रवाई नहीं हुई। केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई, आईटी सभी का दुरुपयोग कर रही है। इसके जरिए विपक्ष के नेताओं को नियंत्रित करने की कोशिश हो रही है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अग्निपथ योजना से जुड़े एक बयान पर पलटवार किया है। मरवाही में मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा नेता पहले अपने बेटों को अग्निपथ में भेजें। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कहना था, अगर कांग्रेस को अग्निपथ योजना नहीं समझ में आ रही है तो क्लास लगा लें।


Related





Exit mobile version