नगरपालिका चुनावः मैदान में डटे निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं भाजपा-कांगेस का खेल


दोनों पाटियों को सता रहा है भितरघात का डर। भाजपा, कांग्रेस के बाद सपाक्स सहित आम आदमी पार्टी हुई चुनाव में एंट्री।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
bjp congress

धार। जैसे-जैसे नगरपालिका चुनाव की तारीख निकट आती जा रही है वैसे मौसम भी अपना माहौल बदल रहा है। ऐसे ही नगरपालिका में भी चुनाव की सरगर्मी भी तेजी से बढ़ रही है। चौक-चौराहों पर नगरपालिका चुनाव की चर्चा चलने लगी है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा, कौन किसके वोट काटेगा, कौन कैसे चुनाव लड़ेगा।

चौराहे पर कौन किसका समर्थक है, कौन कितने वोट लाएगा, यह आंकलन चौराहे पर बैठे-बैठे ही जनता ने अभी से ही तय कर लिया है। यह चुनाव भी शहर के विकास के लिए मुख्य भूमिका निभाता है, अब इस बार चुनाव प्रक्रिया में बदलाव के कारण अब पार्षद नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव करेंगे इसलिए पार्षदों का भी दबदबा नगर परिषद में बढ़ेगा।

इसको देखते हुए कांग्रेस व भाजपा ने टिकट भी इस बार जिताऊ उम्मीदवारों को ही दिया है क्योंकि पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे इसलिए दोनों पार्टी दमदार प्रत्याशी मैदान में उतारने में लगे हैं क्योंकि दोनों ही पार्टियां अपनी परिषद बनाने का दावा कर रही हैं।

इसका फैसला तो शहर की जनता मतदान करने के बाद ही कर पाएगी। नगरपालिका चुनाव के तहत नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दावेदारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। हर वार्ड में दोनों ही पार्टी के लिए निर्दलियों की संख्या चिंताजनक हो सकती है। खास तौर पर भाजपा के लिए यह शुभ संकेत नहीं है।

हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान कई समीकरण बनते और बिगड़ते देखने को मिलेंगे। ऐसे में संगठन की सक्रियता भाजपा के लिए मजबूती का काम करेगी तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगाते हुए नजर आएगी।

घर-घर जनसंपर्क हुआ शुरू –

नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लग गए हैं व घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

वे अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए चुनावी वादों के दौर के साथ विकास की बात जनता के बीच करते हुए नजर आ रहे हैं। कम समय में प्रत्याशियों को हर घर जाकर संपर्क करना है इसलिए दिन-रात संपर्क में लगे हुए हैं।

कुछ कैंडिडेट ने तो नामांकन दाखिल करने के बाद ही प्रचार शुरू कर दिया था। भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी जनसंपर्क में जुट गए हैं। अब 9 दिनों के प्रचार के बाद मतदान होना है।

पार्टियों से हुए बागी बिगाड़ेंगे खेल –

चुनाव में नामांकन और दावेदारों की स्थित‍ि स्‍पष्‍ट होने के बाद दोनों ही पार्टियों को भितरघात का डर सताने लगा है। कई वार्डो में निर्दलियों की संख्‍या 4 से अधिक है।

भाजपा के लिए इस बार निर्दलियों को मनाना आसान नहीं होगा, कुछ वार्डों में निर्दलीय पूरी ताकत के साथ पार्टी के अधिकृत उम्‍मीदवार के सामने खड़े हैं, जो उनका खेल बिगाड़ने के मूड में हैं।

इस बार धार शहर के 30 वार्ड में दोनों प्रमुख पार्टियों के अलावा 54 निर्दलीय प्रत्याशी सामने हैं। ऐसे में बागी बनकर चुनावी मैदान में उतरने वाले लोगों की जानकारी भाजपा व कांग्रेस पार्टियों के द्वारा जुटाई जा रही हैं।

पहले इन उम्मीदवारों को अधिकृत को समर्थन करवाने की पहल की जाएगी। अगर ऐसे प्रत्याशी मान जाते हैं, तो ठीक है। वरना पार्टी आगे की रणनीति के तहत कार्रवाई भी करेगी।

हालांकि इस चुनाव में कुछ वार्डों में उम्मीदवार ऐसे भी चुनाव लड़ रहे हैं, जो पार्टी की विचारधारा में साथ हैं, किंतु पार्टी में कोई पद पर नहीं है। इसके कारण भी दोनों ही पार्टियों को कार्रवाई करने में दिक्कत आ सकती है।

रोड नहीं तो वोट नहीं –

चुनाव की तारीख तय होने के बाद प्रत्याशी मैदान में होने के साथ लोगों का विरोध भी देखने को मिल रहा है। शहर में अलग-अलग जगह लोगों ने विकास नहीं तो वोट नहीं के नारे देकर विरोध भी शुरू कर दिया है।

ऐसा ही मामला धार शहर के वार्ड-27 गंजीखाना में देखने को मिला है जहां बरसों पुरानी सड़क की समस्या के कारण नाराज रहवासियों ने वार्ड में रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर टांग दिया है। साथ ही लोगों ने चुनाव में मतदान के बहिष्कार की बात कही है।

गंजीखाना स्थित एक मकान पर लोगों ने सामूहिक रूप से एक बैनर टांग दिया है। इसमें क्षेत्र में वर्षों से उपेक्षित सड़क और नालियों की मांग लोगों ने रखी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के अभाव है। हर बार सभी नेता व पार्टी के लोग आश्वासन तो देते हैं, लेकिन आज तक न तो सड़कें सुधरी हैं और न ही नालियां बनी हैं। लोगों ने बताया अब जब तक हमें पक्का भरोसा नहीं मिल जाता, तब तक चुनाव में वोट नहीं डालेंगे तथा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

इनमें होगी टक्‍कर –

वार्ड 1
भाजपा – सुमित्रा संजय मकवाना
कांग्रेस – प्रियंका लोकेश मकवाना
निर्दलीय

वार्ड 2
भाजपा- नेहा महेश बोडाने
काँगेस – मनुबाई जगदीश कामदार
निर्दलीय- रविता त्रिवेदी, अमनचौहान,
बिहारीलाल डोडिया, देवेंद्र चावडा

वार्ड 3
भाजपा- महेश तुलसीराम बोडाने
काँगेस- ईश्‍वर उमराव सिंह
निर्दलीय- ज्‍योति राठौड, रमेश

वार्ड 4
भाजपा- श्रीमती अनिता रामकांत मुकुट
कांग्रेस- कुसुम विरेंद्र परिहार
निर्दलीय- संगीता दवे

वार्ड 5
भाजपा- विनीता दिपक पंवार
कांग्रेस- अनिता प्रकाश
निर्दलीय- रंजना अजय राठौड, सागर राधेश्‍याम नायक, सविता विष्‍णु पाटीदार

वार्ड 6
भाजपा- विपुल चोपडा
कांग्रेस- बहादुर रामाजी चौहान
निर्दलीय -संतोष बामनिया, योगेश गिर‍िश सोलंकी

वार्ड 7
भाजपा- गेंदालाल बमनका
कांग्रेस- सिध्‍दार्थ रामसिंह भूरिया
निर्दलीय- मोनू बंटी चौहान, राकेश, शीलाबाई उर्फ सौरमबाई

वार्ड 8
भाजपा- श्रीमती निर्मला रवि मावी
कांग्रेस- कोमल शोभाराम
निर्दलीय- अनीता भाबर, ज्‍योति विजय बारिया, पिंकी रमेश निगम

वार्ड 9
भाजपा -अनीता हुकुम लश्‍करी
कांग्रेस – रजनी महेश सोनी
निर्दलीय – किरण देवीलाल लश्‍करी, कोमल सुरेंद्र यादव।

वार्ड 10
भाजपा – अजीत अशोक जैन
कांग्रेस – ॠषि बाबुलाल भार्गव
निर्दलीय – सुनीता, दिनेश ठाकुर, श्रवण त्रिपाठी

वार्ड 11
भाजपा – लक्ष्‍मीनारायण
कांग्रेस – धर्मेंद्र डावर
निर्दलीय – दिनेश चौहान, अभय वसुनिया, अंकित कोहली, सुनीता बडू सिंह ठाकुर

वार्ड 12
भाजपा – टिना विपिन राठौड
कांग्रेस – दिनेश चोखेलाल बोरासी
निर्दलीय – देवेंद्र सिंह ठाकुर

वार्ड 13
भाजपा – रवि मेहता
कांग्रेस – राजकमल शंकर प्रजापत
निर्दलीय – दिनेश, इमरान मंसूरी, लियाकत खान, रानू चिक्‍की ब्राउन

वार्ड 14

भाजपा – नाहिद जुनैद खान
कांग्रेस – शेहनाज लियाकत पटेल
निर्दलीय – फ‍िजा बी, हुरा मसीत अली

वार्ड 15
भाजपा – साबिर खान
कांग्रेस – करीम कुरैशी
निर्दलीय – अरफाद मंसुरी, सैय्‍यब हसीद रहमान, शकील खान

वार्ड 16
भाजपा – नाहिद समीर बैग
कांग्रेस – शकीला रईस शेख
निर्दलीय – नाजनीन कुरैशी, शाहीन, शमीम अमीन खान

वार्ड 17
भाजपा – खुशबु अजय चौहान
कांग्रेस – मोनिका विजय शर्मा
निर्दलीय – सलोनी मुकेश पिपलोदिया

वार्ड 18
भाजपा – मुन्‍नालाल राठौड़
कांग्रेस – सारिका अजय ठाकुर
निर्दलीय – दिपक किशनलाल यादव, इमरान मंसूरी

वार्ड 19
भाजपा – श्वेता नवीन जोशी
कांग्रेस – कमलेश कमल राठौड़
निर्दलीय – अवंति संतोष शर्मा, प्रेमा बाई महेंद्र,
रेखा राजेश सिसोदिया

वार्ड 20
भाजपा – छगन परमार
कांग्रेस – मजहर सब्‍बीर हुसैन
निर्दलीय – गौरव जायसवाल।

वार्ड 21
भाजपा – ज्‍योति कालीचरण सोनवानिया
कांग्रेस – माधुरी अमित सोनी

वार्ड 22
भाजपा – पूजा जितेंद्र अग्रवाल
कांग्रेस – रीना मनीष

वार्ड 23
भाजपा – कुसुम राठौड़
कांग्रेस – भावना गोतम प्रजापत
निर्दलीय – चैतन्‍य राठौड़ चिंटू, गुलरेज खान पठान

वार्ड 24
भाजपा – घनश्‍याम पाल
कांग्रेस – मीना शांतु डोड

वार्ड 25
भाजपा – मयंक म्‍हाले
कांग्रेस – रंजीता सुनील चौहान
निर्दलीय – अरुण मोहिते

वार्ड 26
भाजपा – नेहा रजत प्रजापति
कांग्रेस – निकिता मनीष प्रजापत
निर्दलीय – पुष्‍पाबाई, रेणुका रवि यादव, सुनीता

वार्ड 27
भाजपा – अनीता विशाल सिसोदिया
कांग्रेस – ममता मोहन डामोर
निर्दलीय – पविता रिंकु वसुनिया

वार्ड 28
भाजपा – आशा शिव पटेल
कांग्रेस – अंकित छगनलाल परमार
निर्दलीय – लीलाधर उर्फ दिनेश।

वार्ड 29
भाजपा – सुमित्रा चंदू वसूनियां
कांग्रेस – रेखा बहादुर डामोर
निर्दलीय – भारती सुरेश खराडे, हेमलता राजू भाबर,
शोभा मंडलोई, शोभा मीणा

वार्ड 30
भाजपा – गायत्री दिपक डामोर
कांग्रेस – दीप बरसात



Related