कमलनाथ की नज़र में मोदी सरकार का बजट दिशाहीन और दृषिहीन


इस बजट को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर ‘कॉपी-पेस्ट’ और ‘सरकार बचाओ’ बजट पेश करने का आरोप लगाया है।


DeshGaon
राजनीति Published On :
kamalnath

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। इस बजट को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर ‘कॉपी-पेस्ट’ और ‘सरकार बचाओ’ बजट पेश करने का आरोप लगाया है, साथ ही इसे किसानों की अनदेखी करने वाला बताया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बजट को दिशाहीन और दृष्टिहीन करार दिया है।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, “यह बजट दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है। केंद्र सरकार का आज प्रस्तुत बजट जनता को बुनियादी राहत देने के बजाय एक दिखावे का प्रयास लगता है। रोजगार और आयकर छूट के संबंध में की गई घोषणाएं केवल छलावा हैं। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नाकाफी है और बढ़ती महंगाई के सामने प्रभावहीन है।”

कमलनाथ ने आगे कहा, “देश के युवा स्थायी नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और बेरोजगारी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने स्थायी रोजगार की दिशा में कोई पहल नहीं की। वित्त मंत्री ने भी सरकारी पदों को भरने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की।”

कमलनाथ ने निराशा जताते हुए लिखा, “सबसे दुखद पहलू यह है कि किसानों के लिए बजट में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। जहाँ 2022 में किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया गया था, वहीं 2024 के बजट में भी उन्हें हाशिये पर ही रखा गया है। इस बजट से आम जनता को निराशा ही मिली है।”



Related