भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्यप्रदेश में भरपूर जनसर्मथन मिल रहा है। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बयान सुर्ख़ियों में है और ऐसा इसलिए क्योंकि इस एक बयान के सहारे राहुल गांधी और यात्रा पर निशाना साधा जा रहा है। सबसे पहले यह काम गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया है।
कमलनाथ मंगलवार को इंदौर में थे। वे यहां विधायक संजय शुक्ला के घर पर हो रहे धार्मिक आयोजन में मिलने पहुंचे थे। उन्होंने यहां पंडित प्रदीप मिश्रा से बात की और बातों ही बातें में कह दिया कि पिछले सात दिनों में यात्रा के दौरान हम मर रहे हैं। इस एक लाइन ने भाजपा नेताओं को राहुल गांधी और कमलनाथ पर हमला करने का मौका दे दिया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पं. प्रदीप मिश्रा को सुनाई अपनी व्यथा,कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में चल चल कर हम तो 7 दिन से मर रहे हैं,सुबह 6 बजे से चलना पड़ता है,राहुल गांधी का एक ही प्रिंसिपल हैं कि दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा@INCMP @BJP4MP @NakulKnath @BJP4Indore pic.twitter.com/M1g5CyrtVs
— Arun Kumar Trivedi (@ArunTrivedi_) November 29, 2022
इस वीडियो के वायरल होने के बाद रोजाना प्रेस से बात करने वाले गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज़ कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी की पीड़ा समझी जा सकती है। मैं तो राहुल जी से यही अनुरोध करूंगा कि वह अपने इस इवेंट में शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य लोगो को जबरन शामिल नहीं करें। नहीं तो आपका इवेंट किसी को नुकसान पहुंचा देगा।
धर्म और जनजातीय समाज के प्रति राहुल गांधी जी का पाखंड कमलनाथ जी के वायरल वीडियो में खुद उनकी जुबानी बयां हो रहा है।
राहुल बाबा से ये अपील भी करता हूं कि अपने इवेंट की सफलता के लिए शारीरिक रूप से असमर्थ अपने ही लोगों को जबरन ‘बलि का बकरा’ न बनाएं। pic.twitter.com/daiT96enuH
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 30, 2022
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी मैंने आपका वीडियो देखा, जिसमें आप राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कह रहे हैं ,कि हम सात दिन से मर रहे हैं। मैंने यह भी आपके मुख से सुना कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तो पर टंट्या मामा के यहां , बाबा महाकाल की पूजा सहित अन्य कार्यक्रम जुड़वाए। आपका बयान ही साबित करता है कि राहुल गांधी धर्म के नाम पर,जनजातीय के नाम पर किस तरह पाखंड करते हैं।