अच्छे देशों में कई तरह के विचारों के लिए जगह होती है: मोहन भागवत


वे नागपुर में राजरत्न पुरस्कार समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे।


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि दुनिया के “अच्छे देशों” में कई तरह के विचारों के लिए जगह होती है और एक विचारधारा या एक व्यक्ति किसी देश को बना या बिगाड़ नहीं सकता है।

वे नागपुर में राजरत्न पुरस्कार समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे।

भागवत ने कहा, “एक व्यक्ति, एक विचार, एक समूह, एक विचारधारा किसी देश को बना या बिगाड़ नहीं सकती है।”

उन्होंने कहा, “दुनिया के अच्छे देशों के पास हर तरह के विचार होते हैं। उनके पास भी सभी तरह के सिस्टम होते हैं और वे सिस्टम की इस भीड़ के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

उन्होंने नागपुर के पूर्व शाही परिवार भोंसले परिवार के बारे में बोलते हुए कहा कि यह संघ के संस्थापक के बी हेडगेवार के समय से आरएसएस से जुड़ा था। छत्रपति शिवाजी महाराज ने ‘स्वराज्य’ (संप्रभु राज्य) की स्थापना की और दक्षिण भारत को उनके समय में अत्याचारों से मुक्त किया गया, जबकि पूर्व और उत्तर भारत को नागपुर भोंसले परिवार के शासन में अत्याचारों से मुक्त किया गया था।


Related





Exit mobile version