चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस ने अपने सीनियर लीडर को ही निकाला!


वाम दलों के जिस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री थॉमस को निष्कासित किया गया है।


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। कांग्रेस पार्टी उदयपुर में 13 मई से अपना चिंतन शिविर शुरू कर रही है। इसका उद्देश्य पार्टी की स्थिति पर विचार करना और आने वाली चुनौतियों से निपटने की योजना बनाना है। हालांकि चिंतन शिविर के कुछ पहले ही पार्टी ने अपने एक पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बाहर कर दिया।

थॉमस का कसूर यह था कि उन्होंने कोच्चि में उपचुनाव के संबंध में आयोजित एक बैठक में माकपा नेता एवं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ मंच साझा किया। जिसके चलते पार्टी उनसे नाराज हो गई और उनके खिलाफ यह कार्रवाई शुरू कर दी गई।

प्रदेश केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने पार्टी के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि थॉमस को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की सहमति से पार्टी से निष्कासित किया गया है।

उन्होंने बताया कि केवी थॉमस को हटाए जाने से थ्रिक्काकारा उपचुनाव में कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा। पीसीसी प्रमुख के मुताबिक पार्टी को थॉमस के न रहने से वहां कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसका एक पूरा सर्वे किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि थ्रिक्काकारा में 31 मई को उपचुनाव होने हैं।

वाम दलों के जिस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री थॉमस को निष्कासित किया गया है वहां उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री व जीवन की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि सीएम विजयन ने ही केरल में विकास शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी में कहा है कि हमें के-रेल का समर्थन करना चाहिए। परियोजना का विरोध केवल इसलिए नहीं होना चाहिए, क्योंकि विजयन ने इसका प्रस्ताव दिया है।

थॉमस ने आगे कहा कि मैं हमेशा विकास के साथ रहा हूं। मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि मैं विकास के नेता विजयन के साथ हूं। हाल ही के सालों में यह साबित हुआ है कि विजयन जैसे ताकतवर नेता सभी बाधाओं को पारकर आगे जा सकते हैं।

 


Related





Exit mobile version