भोपाल। प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों की जगह बदली है। इनमें गुना, रतलाम और दमोह सहित तीन कलेक्टरों के तबादले किये गए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा दमोह कलेक्टर को हटाए जाने की है।
इसे कलेक्टर से मुख्यमंत्री की नाराज़गी से जोड़कर देखा जा रहा है। नाराजगी की वजह दमोह में हुए उपचुनाव बताए जा रहे हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिली है।
दरअसल तरुण राठी उपचुनाव के समय बेहद दबाव में थे। उन पर कोरोना संक्रमण को रोकने की जवाबदारी थी लेकिन दमोह उपचुनाव में कोरोना रोकने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन और कोई नहीं सीधे मुख्यमंत्री कर रहे थे और बड़ी-बड़ी सभाएं कर रहे थे। ऐसे में राठी कोरोना को नियंत्रित करने में पूरी तरह असमर्थ दिखे।
भारतीय जनता पार्टी यहां चुनाव भी हार गई और कोरोना संक्रमण फैलाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रियों की खूब आलोचना भी हुई है।
दमोह उपचुनाव में भाजपा की करारी हार पर भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने इसमें भीतरघार के आरोप पूर्व मंत्री जयंत मलैया पर लगाए हैं।
इसके बाद से ही पार्टी की ओर से कई लोगों पर कार्रवाई की बात की जा रही है लेकिन सबसे पहली कार्रवाई एक प्रशासनिक अधिकारी पर की गई है। कांग्रेसी इसे सिर फट्टौवल बता रहे हैं।
भाजपा में दमोह उपचुनाव की करारी हार बाद से ही बयानो की सर फट्टोवल जारी..
कौन जयचंद , कौन षड्यंत्रकारी , ढूँढा जा रहा है और इन सब के बीच आज कलेक्टर दमोह पर गाज गिरा दी गयी ?
अबकी बार प्रशासन के भरोसे भाजपा सरकार ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 7, 2021
दमोह उपचुनाव बीजेपी हारी,
—लेकिन सजा कलेक्टर को दी गई।आख़िर ये क्या इशारा है..?
— MP Congress (@INCMP) May 7, 2021
हालांकि चर्चा है कि दमोह में अभी और भी कुछ अधिकारियों के तबादले किये जा सकते हैं। कांग्रेसी इसे सीधे चुनाव से जोड़ रहे हैं।
चुनावों के दौरान कलेक्टर तरुण राठी की खूब आलोचना होती रही। आम लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा निकाला। उनका गुस्सा कोरोना संक्रमण काल के दौरान दमोह में लॉक डाउन का पालन न करवाने को लेकर था।
भाई शुरुआत तो दमोह से भी बढ़िया ही हुई है ये सरकार जानती है कि लोग भड़के हुए है आंदोलन करेंगे इसलिए ये लॉक डाउन की चोंचले बाजी चल रही है पहली बार भोपाल मैं एक सरकारी गुलाम कलेक्टर आया है जिसको जनता से ज्यादा सरकार की दलाली करने मे मजा आता है।
— Harish Dwivedi (@Harish0511) May 4, 2021
इस बीच खबर है कि दमोह भाजपा के कई नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और अपने कार्यकर्ताओं को जयचंद बताने वाले मंत्री नरोत्तम मिश्रा रणनीति तैयार कर रहे हैं। पिछले दिनों इसे लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक भी हुई थी।