ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर AAP की जनसभा को संबोधित करेंगे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल


सीएम केजरीवाल शनिवार को होने वाली जनसभा में एमपी विधानसभा चुनाव में जीतने पर दिल्ली और पंजाब के डेवलपमेंट का फॉर्मूला लागू किए जाने की चुनावी घोषणा कर सकते हैं।


DeshGaon
राजनीति Published On :
arvind kejriwal gwalior rally aap

ग्वालियर। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शहर के मेला ग्राउंड में आयोजित पार्टी के जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से एक लाख से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा आप के स्टेट टीम द्वारा किया जा रहा है।

आप की स्टेट टीम के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल ग्वालियर शनिवार शाम 3.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे। जहां पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल सहित अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे।

पार्टी के नेताओं से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल शाम 4 बजे मेला ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मप्र में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआज करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, आप संयोजक व दिल्ली के सीएम केजरीवाल जनसभा में शाम 5 बजे तक रहेंगे और शाम 5.30 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है पार्टी –

आम आदमी पार्टी इसी साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

जनसभा की तैयारियों में जुटे पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि सीएम केजरीवाल शनिवार को होने वाली जनसभा में एमपी विधानसभा चुनाव में जीतने पर दिल्ली और पंजाब के डेवलपमेंट का फॉर्मूला लागू किए जाने की चुनावी घोषणा कर सकते हैं।

इसके साथ ही पार्टी के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का एलान भी जनसभा में सीएम केजरीवाल कर सकते हैं।



Related