दमोह। उपचुनाव के बाद भाजपा की हार के ज़िम्मेदारों पर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार का दिन इसी काम के लिए रहा। इस बीच प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पर भी कार्रवाई हुई। पहले दोपहर में कलेक्टर तरुण राठी को हटाया गया और रात में एसपी हेमंत चौहान हटा दिये गए। इस बीच जयंत मलैया और उनके बेटे सहित छह नेताओं पर कार्रवाई हो चुकी है।
उपचुनाव के बाद नेताओं पर कार्रवाई तो समझ आती है लेकिन कलेक्टर और एसपी पर हो रही कार्रवाई समझ से बाहर है। इन अधिकारियों के एक साथ हुए इस तबादले को कार्रवाई इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि यह इन दोनों को ही अब मैदानी पोस्टिंग से हटा लिया गया है।
आईएएस तरुण राठी अब भोपाल में उपसचिव बनकर बैठेंगे तो आईपीएस हेमंत चौहान अब भोपाल में पुलिस मुख्यालय में बैठेंगे। दमोह में अब उनकी जगह पर 2009 बैच के अधिकारी डीआर तेनीवार कमान संभालेंगे।
माननीय कमलनाथ जी की कुशल रणनीति,पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता,समन्वय व जागरूक जनता के आक्रोश के कारण दमोह उपचुनाव में सरकारी सेटिंग में सहयोग न कर पाने वाले कलेक्टर-एसपी आखिरकार बिदा, बिदाई की बहुत जल्दी थी-मुख्यमंत्री जी…अब तो बिदाई..?
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 7, 2021
कांग्रेस ने पहले ही कलेक्टर के तबादले को भाजपा की खिसियाहट बताया था और अब अचानक एसपी का तबादला कांग्रेस के दावे को मज़बूती ही दे रहा है।
इन तबादलों पर आम लोग भी सोशल मीडिया पर लगातार टिप्पणियां कर रहे हैं और इसे उपचुनावों में भाजपा की हार के दुष्परिणाम बता रहे हैं।
दमोह कलेक्टर के बाद एसपी को भी हटाया।#उपचुनाव का दुष्प्रभाव।
— Radheshyam Dangi (@dangilive18) May 7, 2021