– सिद्धार्थ के साथ दमोह के पांच मंडल अध्यक्ष भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित।
दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की हार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दमोह जिले के अपने पांच मंडल अध्यक्षों अभाना मंडल अजय सिंह, दीनदयाल नगर मंडल संतोष रोहित, दमयंती मंडल मनीष तिवारी, बांदकपुर मंडल अभिलाष हजारी, बॉसा मंडल देवेन्द्र सिंह राजपूत और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार की गई इस कार्यवाही के साथ-साथ पूर्व विधायक जयंत मलैया को भी दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
समसामयिक और सही कार्यवाही । https://t.co/dOptCfYx81
— Prahlad Singh Patel (मोदी का परिवार) (@prahladspatel) May 7, 2021
बताया जाता है कि मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को जयंत मलैया के खिलाफ शिकायत भी की थी। इसकी तस्दीक उनका यह लहजा कर भी रहा है।
दमोह चुनाव परिणाम ने भविष्य की चुनौतियों,षड्यंत्रों औरकार्यप्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत दिए हैं।हम सभी कार्यकर्ता अपनी परिश्रम की मूलसामर्थ्य और विद्वेषरहित कार्यप्रणाली से इनका समाधान खोजेंगे।भारतीय जनता पार्टी को मतदान और सहयोग करने वाले सभी दमोहवासियों का धन्यवाद @BJP4MP
— Prahlad Singh Patel (मोदी का परिवार) (@prahladspatel) May 3, 2021
ऐसा ही कुछ लहजा मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी है। वे कह रहे हैं कि उनके ही जयचंद पार्टी को हराने में भूमिका निभाई है। मिश्रा ने कांग्रेस से कहा है कि ज्यादा खुशी न मनाए कांग्रेस थोड़ी प्रतीक्षा करे।
'दमोह नहीं हारे हैं हम,छले गए छलछन्दों से।
इस बार लड़ाई हारे हैं हम,अपने घर के जयचंदों से।#Damoh की जीत पर @INCMP ज्यादा ख़ुशी नहीं मनाए। @OfficeOfKNath जी को पूरे देश में कांग्रेस का जो सफाया हुआ है, उस पर भी चिंतन करना चाहिए। pic.twitter.com/B1HKQleLTR— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) May 3, 2021
वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनावों के दौरान ही पार्टी की खिलाफत करने वालों को कार्रवाई का इशारा कर दिया था।