दमोह उपचुनावः वीडी शर्मा ने अजय टंडन को कहा गुंडा, शिवराज ने की उड़द का बकाया देने की बात


मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होने के दौरान बाद  होरा पड़रिया में गांव के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया इस दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी सहित अनेक भाजपाई सहित कई लोग जाम में फंसे रहे।



दमोह। प्रदेश में भले ही कोरोना का प्रकोप चल रहा हो लेकिन दमोह उपचुनावों पर इसका कोई असर नहीं है। दोनों ही पार्टियां जमकर जनसंपर्क कर रहीं हैं। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के सर्मथन में प्रदेश कैबिनेट के कई मंत्री दमोह पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान ने एक बार फिर जनसभा की। उन्होंने कहा कि  किसानों की उड़द की फसल का जो बकाया है वह जल्द दिया जाएगा।

दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों की उड़द की फसल का जो बकाया पैसा है उसे देने की घोषणा की है। दरअसल सभा के दौरान कई किसान हाथों में तख्तियां लेकर सभा स्थल पर पहुंच गए थे। जिनका कहना था कि जब तक उड़द की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता तब तक वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे और वोट नहीं डालेंगे।

इसके बाद सीएम ने मंच से ही माइक संभालते हुए सबसे पहले घोषणा की कि न केवल दमोह जिले का बल्कि पूरे प्रदेश के जितने भी किसानों की उड़द का भुगतान बकाया है उसे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 करोड 16 लाख रुपए किसानों की राशि बकाया है जिसका शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों की राशि बकाया की गई थी जिसे चुकाया नहीं गया।  लेकिन किसानों की चिंता करते हुए उनकी इस मांग को तत्काल पूरा करना मामा का कर्तव्य है। मैं जल्द ही सभी किसानों की फसल का भुगतान करूंगा। इसके बाद उन्होंने राहुल सिंह के पक्ष में कमल का बटन दबा-दबा कर राहुल को भारी बहुमत से विजयी बनाने की बात कही।

इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उनके प्रत्याशी अजय टंडन को गुंडा तक कह दिया। हालांकि कांग्रेस की प्रवक्ता साधना भारती ने जवाद दिया।

मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होने के दौरान बाद  होरा पड़रिया में गांव के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया इस दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी सहित अनेक भाजपाई सहित कई लोग जाम में फंसे रहे। इस दौरान करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया।  इसके बाद जब मंत्री भूपेंद्र से भाजपा प्रत्याशी राहुल  सहित अन्य लोगों ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया इसके बाद करीब 35 मिनट बाद जाम खुल सका और आवागमन शुरू हुआ।

 


Related





Exit mobile version