दमोह उपचुनावः रणभेरी बजी तो शुरु हुआ आरोप-प्रत्यारोप का खेल, फिलहाल कांग्रेस का बचाव मज़बूत


हालांकि अजय टंडन काफी अनुभवी चुनावी कार्यकर्ता और नेता हैं और वे आचार संहिता के नियमों से भलीभांति परिचित हैं। ऐसे में यह कहना टंडन पर लग रहे आरोप फिलहाल जल्दबाज़ी नज़र आ रहे हैं।



दमोह। उपचुनाव के दौरान दमोह की राजनीति में घमासान जारी है। इस बार कांग्रेस पर आरोप लग रहे हैं कि उनके प्रत्याशी अजय टंडन ने चुनाव प्रचार के दौरान पैसा बांटा। इस बारे में प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। वहीं टंडन ने साफ किया है कि उन्होंने प्रचार के दौरान अपने कार्ड नुमा बैज वितरित किये थे। जिसे भाजपा के प्रत्याशी ने दो हज़ार रुपये का नोट समझ लिया है। टंडन ने यह बैज मीडिया को भी दिखाए हैं।

अजय टंडन शनिवार को मारुताल क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए वे उन्हें कुछ दे रहे थे। फेसबुक पर इसका प्रसारण कांग्रेस का ही एक कार्यकर्ता लाइव कर रहा था। जिसे लोगों ने देखा और वायरल किया। भारतीय जनता पार्टी ने इसकी शिकायत करनी शुरु कर दी। पार्टी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से भी की है।

हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और पार्टी के दूसरे नेताओं ने इससे साफ इंकार किया है। उनके मुताबिक वे मारूताल में नोट नहीं बल्कि बैज बांट रहे थे।

 

 

हालांकि अजय टंडन काफी अनुभवी चुनावी कार्यकर्ता और नेता हैं और वे आचार संहिता के नियमों से भलीभांति परिचित हैं। ऐसे में यह कहना टंडन पर लग रहे आरोप फिलहाल जल्दबाज़ी नज़र आ रहे हैं। हालांकि उक्त वीडियो में टंडन जो सामग्री कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं उसे कुछ और नज़दीक से देखने पर वह बैज ही नज़र आ रहे हैं। हालांकि इस मामले में अंतिम निर्णय चुनाव आयोग  ही करेगा। इसके बाद से घटना के वक्त मौके से लिए गए कई और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिनमें टंडन बैज बांटते नजर आ रहे हैं।

 

इससे पहले सुबह से ही वीडियो को वायरल किया जाता रहा और मीडिया ने भी इसमें जल्दबाज़ी की और टंडन द्वारा नोट बांटे जाने जैसी खबरें तैरतीं रहीं। हालांकि चुनावी मौसम में नेताओं पर इस तरह के आरोप लगना सामान्य है।

 

इन आरोपों के बीच कांग्रेसी नेताओं को भी भाजपा के नेताओं पर पलटवार करने का एक मौका मिल गया। इस दौरान अजय टंडन ने मुकाबलेदार प्रत्याशी को लेकर चल रहीं खरीद-फरोख़्त की खबरों का भी जिक्र किया। ज़ाहिर है इस घटना के बाद  इस तरह के हमले और तेज़ होंगे।

 

 



Related