दमोह उपचुनावः भाजपा हुई आक्रामक, मुख्यमंत्री ने कहा मलैया से भी ज्यादा वोटों से राहुल को जिताना है…


— मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेसी प्रत्याशी अजय टंडन पर हमला बोला
— मंच पर कई सांसद, मंत्री और विधायक एक साथ रहे मौजूद
— दमोह में विकास को बताया सबसे बड़ा मुद्दा



दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंगलवार को दमोह पहुंचे थे। उन्होंने उपचुनाव में राहुल सिंह का नामांकन दाख़िल करवाया और बाद में उनके पक्ष में सभा की। मुख्यमंत्री ने यहां दमोह के विकास और यहां रोज़गार के देने का वादा किया।

भारतीय जनता पार्टी दमोह में भी आक्रामक रुप से चुनाव लड़ रही है। यहां राहुल सिंह के सर्मथन में हवा बनाने के लिए मंत्रियों, सांसदों और विधायकों  की पूरी फौज तैयार कर दी गई है। मंगलवार को भी ऐसा ही नज़ारा था। यहां आसपास के क्षेत्रों के मंत्री गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह राजपूत के अलावा स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी थे सांसदों में स्थानीय सांसद और मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल सहित तीन अन्य सांसद और बीस से अधिक विधायक पहुंचे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में दमोह में  विकास कार्यों  और रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया।  उन्होंने सरकार की कई योजनाओं की चर्चा भी यहां की। जिनके तहत दमोह में निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा देने वाला एक  सरकारी स्कूल और बेहतर अस्पताल खोले जाने हैं। इसके अलावा भी मुख्यमंत्री ने कई वादे किये।

मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि जयंत मलैया अब तक अधिकतम 28 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं लेकिन राहुल को इससे भी अधिक वोटों से चुनाव जिताना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कम वोटों से चुनाव जीतते हैं लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने नज़दीक ही बैठे मंत्री प्रभुराम चौधरी से पूछा कि वे कांग्रेस में कितने वोटों से चुनाव जीते थे, चौधरी ने जवाब दिया दस हजार फिर मुख्यमंत्री ने पूछा कि अभी कितने से जीते हैं तो चौधरी ने कहा 64 हजार। मुख्यमंत्री ने यहां चौधरी के 64 हज़ार वोट से जीत का रिकार्ड तोड़ने की अपील जनता से की।

मुख्यमंत्री ने दमोह में नाराज़ चल रहे कार्यकर्ताओं को भी मनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता महान है जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ऐसी बात नहीं है। उनकी कोई नीति, नियत और नेता नहीं है।

यहां प्रत्याशी राहुल सिंह ने कांग्रेस के अजय टंडन को भी मंच से ललकारा और कहा पहले ही वे दो बार चुनाव हार चुके हैं और इस बार भी चुनाव हारेंगे। उन्होंने कहा अजय टंडन जिस तरह से अपशब्दों का उपयोग कर रहे हैं वह उन्हें शोभा नहीं देता।

दमोह में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री के साथ चुनावी तैयारियों  का जायज़ा भी लिया। उन्होंने सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली। यहां सभी से उनकी तय जिम्मेदारियों के बारे में बात की गई। इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेंद्र सिंह सांसद प्रह्लाद पटेल और जयंत मलैया भी मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version