विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत


विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। महू में आदिवासी युवती की मौत और पुलिस की गोली से युवक की मौत का मामला विधानसभा में लगातार गर्म है। मंगलवार को फिर इसी विषय पर कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर लिया। इस दौरान भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने विधानसभा में झूठी जानकारी दी है।

विधानसभा में अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसके विरोध में भाजपा की ओर से संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विरोध किया और कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं आता है बल्कि संकल्प लाया जाता है। हालांकि इस प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने अस्वीकार्यता जताते हुए भी 27 मार्च को चर्चा की बात कही थी लेकिन पहले नरोत्तम मिश्रा और बाद में गोपाल भार्गव ने इसका विरोध किया और फिर सत्र समाप्त हो गया। इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि यह सदन को तानाशाही तरीके से खत्म करने का षडयंत्रपूर्ण है।

इससे पहले दरअसल प्रश्न काल के दौरान उमाकांत शर्मा ने अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित की जाने वाली सड़कों के बारे में री मांगी थी। विधायक शर्मा ने कहा कि जिन सड़कों को बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, वह पिछले पांच वर्षों से नहीं बनी हैं। विधानसभा में झूठी जानकारी क्यों दी जा रही है?

बीजेपी विधायक के इस सवाल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने जांच कराने का आश्वासन देते हुए छह महीने का समय मांगा। इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि जांच में क्या निकलेगा वह तो अल्लाह ही जाने।

प्रश्न काल की समाप्ति के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने महू मामला सदन में उठाया। कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने कहा कि रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि युवती की मौत करेंट लगने से हुई है जबकि वास्तविकता यह है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है और उसके बाद उसकी हत्या की गई है।

महू मामले पर भारी विरोध करने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। वहीं कांग्रेस विधायकों ने गर्भ गृह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सोमवार को भी कांग्रेस पार्टी ने किसानों की फसलों को हुए नुकसान और पेपर लीक कांड पर विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था।



Related