हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि “चुनाव नतीजे पूरी तरह अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं। हमें कई जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, खासकर हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से, जहां ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं। कुछ मशीनों में बैटरी की स्थिति 99% थी, लेकिन वो हमें हारता दिखा रही थीं, जबकि 60-70% बैटरी वाली मशीनों में हमारे उम्मीदवार जीतते हुए नजर आ रहे थे।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठाए और कहा कि “जमीनी हकीकत बदलाव की तरफ थी, लेकिन परिणाम उलट आए हैं। हमें चुनाव प्रक्रिया में गंभीर खामियों की शिकायतें मिली हैं। हम इन शिकायतों को इकट्ठा करके जल्द ही चुनाव आयोग के समक्ष रखेंगे। यह लोकतंत्र की हार और सिस्टम की जीत है।”
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटों के राउंड की गिनती में देरी हो रही थी और पुराने आंकड़े दिखाए जा रहे थे। खेड़ा ने कहा, “जब 11 राउंड की गिनती हो चुकी थी, तब भी वेबसाइट पर 4-5 राउंड के आंकड़े दिखाए जा रहे थे।”
कांग्रेस ने इन सभी शिकायतों को इकट्ठा कर चुनाव आयोग के समक्ष रखने की योजना बनाई है। पार्टी ने इसे “जनता की इच्छा का दमन” और “पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हार” करार दिया है। जयराम रमेश ने कहा कि “अभी समय विश्लेषण का नहीं, बल्कि शिकायतों को चुनाव आयोग तक पहुंचाने का है।”
चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस ने कई गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र की हार बताया है। पार्टी ने ईवीएम की शिकायतों और डेटा अपडेशन में देरी के मुद्दों को उठाया और जल्द ही चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायतें दर्ज करने की बात कही है।