बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किए अपने प्रत्याशियों के नाम


मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 21 से 26 अक्टूबर तक 11 जिलों में 15 केंद्रों पर हो रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से 110 प्रशासनिक पदों पर भर्ती की जाएगी।


DeshGaon
राजनीति Updated On :

बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है, जो पहले भी यहां विधायक और राज्य मंत्री रह चुके हैं। वहीं, विजयपुर विधानसभा से मुकेश मल्होत्रा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह निर्णय AICC द्वारा घोषित सूची के तहत लिया गया, जिसमें असम और एमपी समेत कुल छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर मतदाताओं से समर्थन की अपील करते हुए कहा है कि ये चुनाव प्रदेश की जनविरोधी सरकार को करारा जवाब देंगे और लोकतंत्र को बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पार्टी का विश्वास है कि उनके प्रत्याशी विजयपुर और बुधनी में भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।

बीजेपी ने पहले ही जारी कर दी थी उम्मीदवारों की सूची

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। बुधनी सीट से भाजपा ने रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व सांसद रह चुके हैं। पहले चर्चा थी कि इस सीट पर शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को टिकट दिया जाएगा, लेकिन पार्टी ने भार्गव को चुना। विजयपुर विधानसभा सीट से रामनिवास रावत भाजपा के प्रत्याशी होंगे, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।


Related





Exit mobile version