उपचुनाव परिणाम में बीजेपी की भारी जीत और कांग्रेस की करारी हार के बाद आज कांग्रेस नेता कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दी।
गौरतलब है कि, चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर काफी तल्ख़ टिप्पणियां की थी.तल्ख बयानबाजी के बावजूद दोनों नेता पूरी आत्मीयता से मिले। कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुल नाथ भी थे। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गुलदस्ता दिया। कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान को जीत के लिए बधाई दी।
अब परिणाम आ चुका है. सत्ताधारी बीजेपी को 28 में से 19 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस को केवल 9 सीटें मिली हैं।