भाजपा के एक वीडियो और कुछ एग्जिट पोल से परेशान है कांग्रेस, चुनाव आयोग से ज्ञापन


कांग्रेस ने चुनाव आयोग को वीडियो सौंपा, जिसमें भाजपा नेता ने पार्टी बैठक में कहा कि काउंटिंग के दौरान बवंडर करो…


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब चुनाव के परिणाम अब बिल्कुल नजदीक हैं और आने वाले हैं। रविवार को होने वाली काउंटिंग की तैयारियां अपने आखिरी दौर में हैं। निर्वाचन आयोग का दावा है कि सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम हैं और मतगणना पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होगी। इसी बीच भाजपा का एक वीडियो जारी हुआ है जिसके बाद कांग्रेसी परेशान हैं। यह वीडियो भाजपा कार्यालय का बताया जा रहा है जहां एक बैठक में काउंटिंग के दौरान एजेंट्स को हंगामा करने के लिए कहा जा रहा है। कांग्रेस ने इसे लेकर राज्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन से शिकायत की है।

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है भाजपा नेता रजनीश अग्रवाल पार्टी के चुनाव एजेंट्स को संबोधित करते हुए उन्हें काउंटिंग के दिन बवंडर (हंगामा) खड़ा करने के निर्देश दे रहे हैं। कांग्रेस ने इसे भाजपा का षड्यंत्र करार देते हुए कहा है कि पार्टी मतगणना में उत्पात करना चाहती है। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा सत्ता लूटना चाहती है लेकिन इस बार कांग्रेस कार्यकर्ता धूल चटा देगा।

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को यह वीडियो सौंपकर कार्रवाई की भी मांग की है। कांग्रेस चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया ने निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि, ‘भाजपा द्वारा हार के डर से घबडाकर भाजपा कार्यालय में मीटिंग आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल पर बवण्डर (हंगामा) खड़ा कर मतगणना कार्य में बाधा पहुंचाकर अशांति फैलाने के कार्य को मूर्तरूप देने का कार्य किया जा रहा है। भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई उक्त बैठक का वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को मतगणना दिवस पर बवण्डर उत्पन्न कर अशांति फैलाकर मतगणना को प्रभावित करने की चेतावनी दी गई है।’

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा है कि मतगणना दिवस पर सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित मतगणना कार्य में किसी भी तरह के बवण्डर (हंगामा) खड़ा किए जाने की योजना को रोकने के लिए आवश्यक है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रशासनिक स्तर पर पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से केन्द्रीय रिजर्व बल तैनात किए जाने की व्यवस्था किया जाना उचित होगा ताकि विधानसभा चुनाव की मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने में महज कुछ घंटे ही शेष हैं। काउंटिंग से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल्स को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अधिकांश एग्जिट पोल्स कांग्रेस के पक्ष में हैं। हालांकि, कुछ एजेंसियों ने अप्रत्याशित रूप से भाजपा की जीत का अनुमान जताया है। एग्जिट पोल्स को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि झूठा माहौल बनाकर अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया है।

इसी रोज कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी एक प्रेस वार्ता की उन्होंने यहां एग्जिट पोल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कुछ एग्जिट पोल इसीलिए लाए गए हैं ताकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराया जा सका। वर्मा ने कहा कि  कुछ टी.वी. चैनलों पर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर जो एग्जिट पोल दिखायें हैं, यह एग्जिट पोल नहीं, बल्कि कांग्रेस और प्रदेष की जनता को भ्रमित और गुमराह कर उनका मनोबल तोड़ने के लिए भाजपा के षड्यंत्रकारी प्री-पेड पोल हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सत्ता हथियाने की नाकाम साजिष रचकर प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की साजिश है। लेकिन भाजपा की यह साजिष कभी कामयाब नहीं होगी। क्योंकि प्रदेष की जनता ने कांग्रेस पार्टी को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने के लिए और प्रदेश में बदलाव के लिए मतदान किया है।


Related





Exit mobile version