इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का इवेंट मैनेजर बनने के आरोप लग रहे हैं। दरअसल शनिवार रात जब जामनगर से इंदौर में ऑक्सीजन पहुंची। जिला प्रशासन और सरकार का दावा है कि अस्पतालों में जल्दी पहुंचाने के लिए प्रदेश में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। हालांकि जब ऑक्सीजन इंदौर पहुंची तो यहां करीब दो घंटे तक भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे रोके रहे। दरअसल ये नेता ऑक्सीजन के इंदौर आने पर जश्न मना रहे थे और इसका स्वागत कर रहे थे।
Netas hold up oxygen tanker for 2 hours for photo ops in Indorehttps://t.co/6qfRipA9lK via @TOICitiesNews pic.twitter.com/ZjOS6zf7lb
— The Times Of India (@timesofindia) April 18, 2021
इस बारे में इन नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी और यही नहीं खुद इंदौर कलेक्टर के ट्विटर हैंडल से भी इस बारे में सूचना जारी की गई।
धार रोड में चंदन नगर क्षेत्र में रात साढ़े 10 बजे जब यह काफ़िला पहुँचेगा तो वहाँ स्वागत के लिए प्रभारी मंत्री श्री @tulsi_silawat, सांसद श्री @iShankarLalwani,माननीय विधायक गण और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे #IndoreFightsCorona
— Collector Indore (@IndoreCollector) April 17, 2021
कोरोना से इंदौर में हो रही मौतों और अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन की बेहद ज़रूरत थी लेकिन भाजपा के नेता इस टैंकर को गुब्बारों से सजाकर इसके सामने नारियल फोड़ रहे थे और तस्वीरें खिंचवा रहे थे। लोगों ने इस पर बेहद कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
मांडवाली करने के लिए खड़े थे क्या।
किसका कितना हिस्सा होगा इस बार।।
दिखावटी लोग और चोर— Akshay Sharma (@theAkshu_17) April 18, 2021
ये नेता जता रहे थे कि इंदौर तक ऑक्सीजन आने में पूरी तरह उनका और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का योगदान है। ज़ाहिर है ये इंदौर जिले की जनता के लिए जताया जा रहा था ताकि उनकी लोकप्रियता बढ़ती रहे। यही नहीं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने ऑक्सीजन ट्रक का पूजन किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इंदौर कलेक्टर और भाजपा के नेताओं की इसे लेकर काफी आलोचना की है।
शर्म आनी चाहिए आपको…. शहर की हालत खराब है और आपने स्वागत की पड़ी है…. इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हो तुम लोग #COVIDSecondWave
— Prem N. Dhakad (@premndhakad96) April 17, 2021
इस दौरान कांग्रेसी से भाजपाई हुए मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मैंदोला, आकाश विजयवर्गीय थे। इनके अलावा कलेक्टर मनीष सिंह और कुछ दूसरे अधिकारी भी यहां मौजूद रहे। जिन्होंने नेताओं को मरीजों के लिए आई ऑक्सीजन उन्हें मिलने से पहले ही नेतागीरी करने का पूरा मौका दिया।
इससे पहले भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बताया था कि रिलायंस ग्रुप इंदौर के लए रोज़ाना सौ टन ऑक्सीजन देगा।
देखा जाए तो जिला प्रशासन पर लग रहे ये आरोप कोई बहुत चौंकाने वाले नहीं हैं। क्राइसिस कमेटी में केवल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए लोग ही शामिल किए गए हैं। जबकि जिले में तीन विधायक कांग्रेस से भी हैं। इनमें से संजय शुक्ला और जीतू पटवारी जिला प्रशासन के इस फैसले पर कई बार गंभीर सवाल उठाते रहे हैं।