चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश समेत सात राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद खाली हुई मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर अगले माह 10 जुलाई को मतदान होंगे। आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की भी घोषणा कर दी है। अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा। नामांकन के लिए अंतिम तारीख 21 जून है, और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 26 जून है, जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी।
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के अलावा बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटें, तमिलनाडु की एक विधानसभा सीट, उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटें, पंजाब की एक विधानसभा सीट, और हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 10 जुलाई को कराने का ऐलान किया है।