सरकार के नियम के विरोध में कांग्रेस विधायक मूंग की बोरी कंधे पर लेकर पहुंचे विधानसभा


पहले सोलह क्विंटल प्रति हैक्टेयर का नियम था जिसे अब आठ हैक्टेयर कर दिया गया है।


DeshGaon
राजनीति Published On :

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का चौथे दिन गुरुवार को बजट पर चर्चा जारी रही। टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह कंधे पर मूंग की बोरी लेकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे और भाजपा पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया।

अभिजीत शाह ने कहा कि पहले 16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की खरीदी का नियम था, जिसे अब सरकार ने 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर कर दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि किसान अपनी फसल कहां बेचेगा और मांग की कि सरकार पुराने नियम को बहाल करे। शाह ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन सदन ने इसे स्वीकार नहीं किया।

विधानसभा में नर्सिंग घोटाले को लेकर भी हंगामा हुआ। विपक्ष मंत्री विश्वास सारंग पर चर्चा के लिए अड़ा रहा और विशेषाधिकार हनन की मांग को लेकर जोरदार विरोध किया। नर्सिंग कॉलेज स्कैम के मामले में विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है और मंत्री सारंग को निशाने पर ले रखा है।

प्रश्नकाल के दौरान विधायक हरदीप सिंह डंग ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने के निर्देश के बारे में सवाल किया। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया कि इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े कानून बनाने के निर्देश दिए हैं। डंग ने कहा कि जहां कभी खेत हुआ करते थे, वहां अब कॉलोनियां बनाई जा रही हैं और 15-20 साल पहले बनी कॉलोनियों को वैध करना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि अवैध कॉलोनियों को वैध नहीं किया जाएगा, लेकिन नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाएगा।


Related





Exit mobile version