भोपाल में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला


भोपाल में भाजपा के लाखों कार्यकर्ता मौजूद रहे


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इसे कार्यकर्ता महाकुंभ का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री बीते छह महीनों में सातवीं बार मप्र आए हैं। ऐसे में समझना मुश्किल नहीं कि वे चुनाव के प्रति कितने संजीदा हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को भोपाल पहुंचकर ओपन जीप में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ जंबूरी मैदान से मंच तक का सफर किया। इस तरह वे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में नकारात्मकता फैला रही है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास है और जिन-जिन राज्यों में भी कांग्रेस को सत्ता हासिल हुई कांग्रेस ने उन्हें बर्बाद कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब “मोदी गारंटी देता है तो भाजपा गारंटी देती है, और वो जमीन पर उतरती है और हर लाभार्थी तक पहुंचती है।”

प्रधानमंत्री ने कहां की मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 20 साल पूरे कर चुकी है और कई युवा वोटर जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने कांग्रेस का शासन नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहचान थी कुनीति और करोड़ों का करप्शन।

मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से ज्यादातर समय मध्य प्रदेश में कांग्रेस का शासन रहा लेकिन कांग्रेस ने साधन संपन्न युवा शक्ति वाले मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया। मोदी ने कहा कि युवाओं ने यहां कांग्रेस के जमाने की कानून व्यवस्था नहीं देखी उन्होंने केवल भाजपा के राज में प्रगति करता मध्य प्रदेश ही देखा है।

मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी, हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली पार्टी और वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण करने वाली पार्टी को मौका मिल गया।

भाजपा का दावा है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में दस लाख लोग पहुंचने का दावा किया था



Related