फिर बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है.
बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भेंट कर कमलनाथ के खिलाफ शिकायत की.
अपनी शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया लगाया है कि कमलनाथ ने आयोग के फैसले का उल्लंघन करते हुए सभाओं को संबोधित किया.
चुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक श्री @BDSabnani के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भेंट कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कमलनाथ पर सभाओं में प्रतिबंधित करने के बावजूद चुनावी सभाएं करने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई। pic.twitter.com/4Qjz5ZCOXv
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 31, 2020
बता दें कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था. स्टार कैंपेनर का दर्जा छीनने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा था कि अब आगे वह जिस विधानसभा में प्रचार करेंगे उनके उस चुनावी अभियान का पूरा खर्च संबंधित उम्मीदवार के खाते में जाएगा.
कमल नाथ के खिलाफ यह कार्रवाई उनके बार-बार आचार संहिता के नियमों की अनदेखी के चलते की गई.