BJP ऑफिस में यौन शोषण: भाजपा ने कहा- CCTV है, जांच में सामने आएगा सच


मध्यप्रदेश भाजपा के भोपाल कार्यालय में कथित यौन शोषण का मामला सोशल मीडिया पर उजागर होने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। वहीं आरोप लगाने वाली पीड़िता का कहना है कि वह मीडिया के सामने कुछ नहीं बोलना चाहती।


DeshGaon
राजनीति Updated On :
bjp-office-bhopal

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा के भोपाल कार्यालय में कथित यौन शोषण का मामला सोशल मीडिया पर उजागर होने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। वहीं आरोप लगाने वाली पीड़िता का कहना है कि वह मीडिया के सामने कुछ नहीं बोलना चाहती। उसने संगठन के सामने पक्ष रख दिया है।

वहीं, जांच शुरू होने से पहले ही भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने दावा किया है कि लाइब्रेरी में सुबह के 11 बजे ऐसी घटना होना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि

200 स्क्वायर फीट के कमरे में लाइब्रेरी है, जिसमें 10-12 लोग बैठते हैं। सुबह 11 बजे तो घटना होना संभव नहीं, फिर भी जांच की जा रही है। पूरे ऑफिस में सीसीटीवी लगे हैं, लाइब्रेरी में भी कैमरा है। अगर ऐसा कुछ हुआ होगा, तो जांच में सच सामने आ जाएगा।

दूसरी तरफ, भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इस बात से इंकार किया है कि आरोप लगाने वाली युवती ने उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी दी है।

सबनानी ने कहा कि

युवती ने संगठन में किस पदाधिकारी से शिकायत की है, इसकी जानकारी नहीं है। अभी जांच शुरू नहीं की है। लाइब्रेरी में आने-जाने वालों से बात कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि

मैंने सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो देखा था। इसमें कितनी सत्यता है, इसे लेकर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी जांच कर रहे हैं। वैसे तो ऐसी घटना नहीं हो सकती, लेकिन जांच में सच सामने आ जाएगा। यदि घटना हुई है, तो संगठन एक्शन लेगा।

वहीं भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि

मेरा पिछले चार साल से भाजपा कार्यालय लगातार आना-जाना होता है। लाइब्रेरी में कैमरे लगे हैं। इससे लगा आईटी सेल और लीगल सेल का कमरा है। तीनों कमरों के बीच से आर-पार भी दिखाई देता है। मैंने लाइब्रेरी में हमेशा 4-5 लोग देखे हैं। ऐसे में मुझे छेड़छाड़ की घटना होने पर संदेह है।

भाजपा नेताओं के इन बयानों के बाद कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ वाला इनका नारा ढोंग है, सच सबके सामने आ गया है। अगर महिलाओं के साथ हैं, तो पीड़ित को इंसाफ दिलाएं।

इस मुद्दे पर आक्रामक नजर आ रही महिला कांग्रेस 20 मार्च को भाजपा कार्यालय घेरने की योजना बना रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने भोपाल में धारा 144 लागू कर रखी है। इस वजह से प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा रही।

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंषाना ने कहा कि भाजपा कार्यालय में दो बच्चियों के साथ शर्मनाक घटना हुई है।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि

भाजपा ऑफिस में जिस तरह दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया गया, इससे पार्टी का चाल-चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। यह पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती। कांग्रेस इस घटना की निंदा करती है और आरोपियों को सजा देने की मांग करती है।

बता दें कि एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया था कि भाजपा ऑफिस की लाइब्रेरी में बुजुर्ग कार्यकर्ता ने उससे छेड़छाड़ की। वीडियो में युवती ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताया है।

उसने वीडियो में बताया है कि वह संगठन के बारे में बेहतर तरीके से जानने के लिए भाजपा ऑफिस स्थित नानाजी देशमुख लाइब्रेरी में जाती थी। 12 मार्च को वह बुजुर्ग पास आकर छेड़छाड़ करने लगा। वह कहता था कि तुम्हारे पास मोटर साइकिल है, तो घर तक छोड़ दिया करो। वह लाइब्रेरी में आने वाली मेरी सहेली पर भी डोरे डालने की कोशिश कर चुका है।


Related





Exit mobile version