मप्र में भारत जोड़ो न्याय यात्राः राहुल को सुनने आ रही जनता, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर मिल रहा सर्मथन


गुना, राजगढ़ और शिवपुरी में कांग्रेस नेताओं ने यात्रा के लिए काफी काम किया है और इसी के चलते राहुल की यात्रा में काफी संख्या में भीड़ पहुंची।


DeshGaon
राजनीति Updated On :

मप्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज चौथा दिन है। इस यात्रा से चुनाव से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और जनता भी राहुल गांधी को देखने और सुनने के लिए आ रही है। राहुल ने अब तक यहां रोजगार और किसानों की बात की है। वहीं उन्होंने जातिजग जनगणना का जिक्र भी किया है। इन मुद्दों पर लोग उनके साथ नजर आए है। मप्र में रोजगार को लेकर स्थिति बहुत अच्छी नहीं है ऐसे में राहुल को सर्मथन इस मुद्दे पर ज्यादा मिल रहा है। वहीं राहुल को सुनने के लिए अब तक भले ही बहुत संख्या में किसान न आए हों लेकिन खेती किसानी के मुद्दों पर राहुल की बातें किसानों को लुभा रहीं हैं।

गुना, राजगढ़ और शिवपुरी में कांग्रेस नेताओं ने यात्रा के लिए काफी काम किया है और इसी के चलते राहुल की यात्रा में काफी संख्या में भीड़ पहुंची। इसके बाद वे राजगढ़ में किसानों की महापंचायत में भी शामिल हुए। यहां राहुल ने किसानों से कहा कि वे जब भी सत्ता में आएंगे तो एमएसपी कानून लागू करेंगे और अग्निपथ योजना को समाप्त करेंगे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर होकर शाजापुर जिले में प्रवेश करेगी। यहां रोड शो के बाद दोपहर 12 बजे मक्सी में स्वागत होगा और फिर दोपहर दो बजे राहुल गांधी उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रवेश करेंगे।

जयराम ने मंगलवार को राजगढ़ में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मेरा देश मेरा परिवार है’ कैंपेन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता 140 करोड़ जनता है, हम जनता की आवाज उठा रहे हैं। यदि 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार हैं, तो उन्होंने उनका विश्वास क्यों तोड़ा है? उन्होंने उनके साथ अन्याय क्यों किया है?

जयराम बोले- किसानों ने राहुल के सामने अपनी मांगें रखीं जयराम ने कहा, कल रात राजगढ़ में महापंचायत में किसानों ने राहुल के सामने अपनी परेशानियां बताईं और मांगें रखीं। MSP और कर्ज माफी पर चर्चा हुई। राहुल ने किसानों से कहा कि किसान व किसान संगठन के लिए कांग्रेस का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। जब हम सत्ता में आएंगे तो अग्निपथ योजना का विश्लेषण करेंगे और जो बदलाव लाना है वो लाएंगे।


Related





Exit mobile version