नर्सिंग घोटाले में जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का एक और दमदार प्रदर्शन, मंत्री विश्वास सारंग पर FIR की मांग की, BJP कार्यकर्ता भी आ गए सामने


कांग्रेसियों ने मंत्री विश्वास सारंग के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर किया प्रदर्शन और की उन्हें गिरफ्तार करने की मांग


DeshGaon
राजनीति Updated On :

मध्य प्रदेश में नर्सिंग महाघोटाले को लेकर राज्य सरकार कांग्रेस के निशाने पर है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बेहद आक्रामक नजर आ रही है और लगातार प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को भोपाल में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन हुआ, जिसमें कांग्रेस के प्रमुख नेता तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग लेकर अशोकागार्डन थाने पहुंचे।

इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, और अन्य कांग्रेस विधायक व कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए थाने पहुंचे। उन्होंने नर्सिंग घोटाले के संदर्भ में विश्वास सारंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान मंत्री सारंग ने भी अपने समर्थकों को अशोकागार्डन थाने के पास भेजा। इससे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन पुलिस ने इसे संभाल लिया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अशोकागार्डन थाने के टीआई हेमंत श्रीवास्तव को फटकार भी लगाई।

जीतू पटवारी ने कहा कि चार लाख नर्सिंग स्टूडेंट्स परेशान हैं और उनकी लड़ाई कांग्रेस नहीं लड़ेगी तो कौन लड़ेगा? विश्वास सारंग ने नियम बदलवाए, फिर उन पर एफआईआर क्यों नहीं हो रही? प्रशासन भाजपा का कार्यकर्ता बनकर क्यों काम कर रहा है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल सिंह भी सीधी जिले में नर्सिंग घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने यहां गांधी चौक पर नर्सिंग घोटाले के खिलाफ सत्याग्रह किया।

इससे पहले, मंगलवार को भी कांग्रेस नेता टीटीनगर थाने में मंत्री सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे। पुलिस ने जांच की बात कहकर आवेदन ले लिया था। उस समय कांग्रेस कार्यकर्ता बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, जबकि मंत्री सारंग के समर्थन में कुछ महिलाएं वहां पहुंचकर नारेबाजी कर रही थीं।


Related





Exit mobile version