मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो गया. चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेहगांव और सुमावली में दोबारा मतदान की मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने पिछले तीन दिनों में पैसा, प्रशासन, शराब, पुलिस का प्रयोग किया है. भाजपा नेता बिकाऊ थे, मतदाता बिकाऊ नहीं हैं. ये स्पष्ट करता है कि भाजपा बौखलाई हुई है.
कमलनाथ ने कहा कि यह चुनाव सच्चाई और झूठ का था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को गुमराह करने प्रयास किया, किन्तु मतदान प्रतिशत और मतदाताओं के उत्साह देख कर लगता है हमारे मतदाताओं ने इस बात को समझ लिया था. साथ ही कमलनाथ ने भरोसा जताया कि दस तारीख को मध्यप्रदेश की आवाज़ पूरे देश में गूंजेगी.
भाजपा ने पिछले तीन दिनों में पैसा, प्रशासन, शराब, पुलिस का प्रयोग किया है। भाजपा नेता बिकाऊ थे मतदाता बिकाऊ नहीं है। ये स्पष्ट करता है कि भाजपा बौखलाई हुई है। हमने चुनाव आयोग से मेहगांव और सुमावली में दोबारा मतदान की मांग की है: पूर्व म.प्र. CM कमलनाथ https://t.co/4t3yEM6Bcv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
कमलनाथ ने जीत का दावा करते हुए कहा- दस तारीख को सिंधिया जी और बीजेपी हार के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे. उन्होंने कहा- 10 तारीख के बाद सिंधिया जी आरोप लगाएंगे कि हम जो हारे हैं वो भाजपा की वजह से हारे हैं और भाजपा कहेगी कि जहां हम हारे हैं हम सिंधिया जी के कारण हारे हैं.
#WATCH 10 तारीख के बाद सिंधिया जी आरोप लगाएंगे कि हम जो हारे हैं वो भाजपा की वजह से हारे हैं और भाजपा कहेगी कि जहां हम हारे हैं हम सिंधिया जी के कारण हारे हैं: पूर्व म.प्र. मुख्यमंत्री कमलनाथ pic.twitter.com/FNBAFF5pU1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
कमलनाथ ने प्रदेश की 28 सीटों पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
प्रदेश के 28 उपचुनावो के क्षेत्रों के मतदाताओं का आभार।
कोरोना काल के बावजूद भी उन्होंने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया , अपने कर्तव्य का पालन किया , तमाम अनैतिक हथकंडो को करारा जवाब दिया।
यह चुनाव जनता का चुनाव था , जनता ने खुद इसे लड़ा।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 3, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मतदान प्रतिशत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जनता ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर उपचुनाव में भाग लिया. बंपर वोटिंग हुई है. जनता ने लोकतंत्र में विश्वास व्यक्त करते हुए मतदान को अपना पवित्र कर्तव्य माना है. कुछ स्थानों पर 2018 से ज्यादा वोटिंग हुई है. जितनी बंपर वोटिंग हुई है उतनी बंपर हमारी जीत होगी.
जनता ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर उप चुनाव में भाग लिया। बंपर वोटिंग हुई है। जनता ने लोकतंत्र में विश्वास व्यक्त करते हुए मतदान को अपना पवित्र कर्तव्य माना है। कुछ स्थानों पर 2018 से ज्यादा वोटिंग हुई है। जितनी बंपर वोटिंग हुई है उतनी बंपर हमारी जीत होगी: म.प्र. मुख्यमंत्री pic.twitter.com/VP7APK7Qxl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020