भोपाल। दमोह से पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस उन पर लगातार हमलावर हो रही है। कांग्रेस राहुल सिंह के पुराने वीडियो लगातार वायरल कर रही है। ये वीडियो उपचुनाव वाले सभी क्षेत्रों में वायरल किए जा रहे हैं।
कांग्रेसी नेताओं को उम्मीद है कि इस समय राहुल का इस्तीफा देना उनका नुकसान तो है लेकिन राहुल के पुराने बयानों को दिखाकर यह उनके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकता है।
मामले में कमलनाथ का भी बयान अब सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश पर लगातार उपचुनाव का बोझ डाल रही है। कमलनाथ ने लोगों से अपील की है कि वे अब लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करें।
प्रदेश पर निरंतर उपचुनाव का बोझ डालते जा रहे है।
प्रदेश को ये कहाँ ले जाएँगे ?मै प्रदेश की जनता से एक बार फिर अपील करता हूँ कि वो आगे आकर लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करे, भाजपा की इस घृणित राजनीति को करारा जवाब देते हुए इसका अंत करे,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 25, 2020
ये वीडियो राहुल सिंह के उन बयानों को दिखाया जा रहा है जहां वे भाजपा की आलोचना कर रहे हैं। राहुल सिंह के इस कदम को जहां भाजपा अपनी जीत बता रही है तो वहीं कांग्रेस इन वीडियो को दिखाकर अपने लिए सहानुभूति खोज रही है।
सत्ता हवस जब आ जाती है,
ग़द्दारी उस पर छा जाती है,
कुर्सी के भेड़ियों को देखो,
भारत माता इनसे लजाती है। pic.twitter.com/pz4JxLnaD4— MP Congress (@INCMP) October 25, 2020