उज्जैन। आम आदमी पार्टी ने सप्ताह में सिर्फ चार दिन महाकाल मंदिर में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के निःशुल्क दर्शन कराने की व्यवस्था का सोमवार दोपहर को जमकर विरोध किया।
आप पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता हरसिद्धि माता मंदिर चौराहे पर एकत्र हुए, जहां से झांझ-मंजीरे बजाते व ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए महाकाल मंदिर पहुंचे और मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए। बाद में उन्होंने मंदिर प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस दरमियान आप नेताओं ने सप्ताह भर पहले तेज हवा चलने से श्री महाकाल महालोक में गिरकर खंडित हुई सप्त ऋषियों की मूर्तियों को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार पर भ्रष्टाचार करने वालों को बचाने के आरोप लगाए।
आप के इस प्रदर्शन में ओमप्रकाश मौर्य, योगेश मीणा, अभिषेक शर्मा, भेरूलाल चावड़ा, अक्षय पाटीदार, दिलीप परिहार, महेश तिवारी, राजेश बनिया, रोशन सिंह सिकरवार, अरुण पोद्दार, जितेंद्र पाटीदार, अर्जुन गुर्जर, इंदर सिंह पटेल आदि शामिल थे।
सरकार आने पर निःशुल्क होंगे महाकाल के दर्शन – जयवर्धन सिंह
इससे पहले प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह रविवार को उज्जैन आए, जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजन कर शहीद पार्क पर युवा कांग्रेस द्वारा रखी पर्दाफाश आम सभा में भारतीय जनता पार्टी और मध्यप्रदेश की सरकार पर जुबानी निशाना साधा।
कांग्रेस नेता जयवर्धन ने कहा कि बस पांच महीने और रूक जाइये। कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। हमारी सरकार आने पर महाकाल मंदिर में नि:शुल्क दर्शन कराएंगे।
उन्होंने श्री महाकाल महालोक के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही राज्य भर में भ्रष्टाचार करने वाले सारे नेता, जनप्रतिनिधि, अफसर जेल जाएंगे।