भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ने जताई विपक्षी दलों के सहयोग की इच्छा


कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला


DeshGaon
राजनीति Published On :

रायपुर। कांग्रेस पार्टी की पचासी में महा अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने एक अहम संदेश दिया उन्होंने कहा कि आम चुनावों में पार्टी भाजपा को हराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए भाजपा के खिलाफ जो भी दल हैं वे उनके साथ आ सकते हैं।

खरगे ने विपक्षी एकजुटता की पैरवी करते हुए कहा, “हम भारतीय जनता पार्टी को पराजित करने के लिए एक ठोस विकल्प देने के मकसद से समान विचार वाले दलों के साथ तालमेल करना चाहते हैं।

महाधिवेशन में दिए अपने भाषण में केंद्र सरकार पर देश को तोड़ने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार में बैठे लोगों का डीएन गरीब विरोधी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने नफरत का माहौल बनाया और महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को अनसुना किया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने आरोप लगाया कि देश के प्रजातंत्र को तोड़ने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और कहा कि इसके खिलाफ आंदोलन करना होगा। खरगे ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग जनता के अधिकारों पर हमला बोल रहे हैं, आज सबको ‘सेवा, संघर्ष और बलिदान, सबसे पहले हिंदुस्तान’ का संकल्प लेना होगा।

खरगे ने कहा कि आज देश सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस महाधिवेशन को रोकने के लिए भाजपा सरकार ईडी का छापा मरवाया। खरगे ने दावा किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर का यह बयान बड़ी नाकामी है कि चीन एक बड़ी अर्थव्यवस्था है और उसपर हमला नहीं कर सकते। खरगे ने कहा कि आज मैं बेहद भावुक हूं क्योंकि आप सभी उस गौरवशाली विरासत की नुमाइंदगी कर रहे हैं जिसे हमारे महान नेता ने अपने समर्पण से सींचा। उन्होंने राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की रोशनी पूरे देश में फैली है, राहुल गांधी ने असंभव को संभव कर दिखाया।

उन्होंने कहा, देश के लोगों को कोरोना के दौर में डॉक्टर और दवा नहीं मिली। BJP सरकार ने छापा मारा, रेड किया और हम लोगों से डटकर मुकाबला किया। दलितों , पिछड़ों , आदिवासियों की BJP में कोई जगह नहीं है. कोरोना में गंगा में लाशें पटी पड़ी थी लेकिन दिल्ली में बैठी सकरार अपनी पीठें थपथपा रही थी।

 

 


Related





Exit mobile version