महिला दिवस: यहां पहली बार हो रही राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता, खिलाड़ी कर रहीं शानदार प्रदर्शन


पहली बार राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता हो रही है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
घर की बात Published On :

खेलों की नगरी महू में पहली बार राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है। इस प्रतियोगिता में आठ जिलों की महिला फुटबॉल टीमें भाग ले रहीं हैं और सभी बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इस प्रतियोगिता में  lनेहा मुकाती भी शामिल हैं जो की अंडर 14 वर्ग में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं।

वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन द्वारा महू में राज्य स्तरीय महिला व पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पहली बार राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता हो रही है। वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन के अध्यक्ष कैलाश दत्त पांडे ने बताया कि महू में प्रदेश का यह पहला आयोजन है जहां ओपन राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की जा रही है हालांकि इसी प्रतियोगिता के साथ-साथ पुरुष वर्ग के भी शानदार मुकाबले खेले जा रहे हैं।

 

महू को खेलों की नगरी कहा जाता है और खासकर बहुत तहसील में फुटबॉल के खिलाड़ी और फुटबॉल खेल के प्रशासक बड़ी संख्या में है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने तथा इनका हौसला बढ़ाने के लिए प्रतिदिन हर मैच में बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मैदान पर एकत्र हो रहे हैं।

अध्यक्ष कैलाश दत्त पांडे के अनुसार इस आयोजन का पूरा भार वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन ही उठा रहा है। खासकर इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि इसमें महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ी जो की काफी कम उम्र की है अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। संगठन द्वारा महिला खिलाड़ियों के लिए ठहरने भोजन के साथ-साथ सुरक्षा चिकित्सा की भी पूरी जिम्मेदारी संगठन पूरी ईमानदारी से निभा रहा है।

इस प्रतियोगिता में के सबसे विशेष बात यह है कि इसमें हरदा की टीम की ओर से खेलने वाली नेहा मुकाती प्रदेश की पहली फुटबॉल खिलाड़ी है जिसने अंडर 14 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। नेहा मुकाती महू के मैदान पर भी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत रही है। नेहा मुक्ति के अनुसार ने कहा कि इस कविता प्रतियोगिता में खेलने का एक अलग ही अनुभव रहा है ऐसी प्रतियोगिता होती रहना चाहिए जिसमें हमें कुछ सीखने को मिले। हम अपने मैच के अलावा यहां चल रहे हैं पुरुष वर्ग के मैच को भी देख रहे हैं ताकि कुछ सीख मिले।



Related