इंदौर। शहर के मल्हारगंज थाना पुलिस ने गाड़ी की डिक्की से रूपय चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है। इस गैंग के पांच आरोपियों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने इंदौर दो वारदातें करना बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस मामले का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने दस हज़ार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
इंदौर मल्हारगंज पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो पता पूछने के बहाने गाड़ी की डिक्की से रूपए चुरा लेता था। चार जनवरी को मल्हारगंज थाने में फरियादी नितेश जैन ने थाने पर शिकायत की थी वह अपने नौकर के साथ जा रहे थे कि तभी रास्ते में दो युवक मिले और पता पूछा और इतनी ही देर में उनकी डिक्की में रखे 3 लाख 89 हजर रूपए गायब हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस की टीम गठित की।
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने वारदात वाले स्थान के आसपास लगे कैमरों की फुटेज भी निकलवाई। पुलिस के लिए ये एक चुनौती थी गुजरात के कुछ लोगों को फुटेज दिखाने के बाद ये पता चला कि यह लोग अहमदाबाद में सक्रिय हैं और वहां एक गिरोह की तरह काम करते हैं।
इस गिरोह का सरगना राजपाल इंदरकार है। सूचना के बाद इंदौर पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से करीब आठ दिन बाद गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उसने अपने पांच साथियो के साथ इंदौर में मल्हारगंज की घटना और एक छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में डिक्की से रूपए निकालने की वारदात कुबूली है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गिरोह के पांच साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि इंदौर पुलिस ने पहली किसी अन्य राज्य में जाकर गिरोह को गिरफ्तार किया है।। इस उपलब्धि पर पूरी पुलिस टीम को दस हजार रूपए का नगद इनाम देने की घोषणा एसपी ने की है। वहीं आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पुलिस पूछताछ जारी है।