मल्टीलेवल पार्किंग के लिए अधिगृहीत जमीन पर बने 4 मकान नगर निगम ने तोड़े

Manish Kumar
उज्जैन Updated On :

उज्जैन नगर निगम ने गुरुवार को मल्टीलेवल पार्किंग के लिए अधिगृहित जमीन पर बने चार मकान को ढहा दिया। उज्जैन महाकाल वन प्रोजेक्ट्स में बनाई जाने वाली मल्टीलेवल पार्किंग के लिए यह जमीन महाकाल मंदिर समिति ने अधिगृहित की थी।

उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने महाकाल मंदिर क्षेत्र को पर्यटन के नजरिये से विकसित करने के क्रम के पहले चरण में महाकाल-रुद्रसागर प्रोजेक्ट लागू किया है। करीब 96 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में त्रिवेणी संग्रहालय के सामने 4.5 हैक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई है। यहां मल्टीलेवल पार्किंग के साथ अन्य योजनाएं भी लागू होगी।

बता दें कि मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण का टेंडर बारिश के पूर्व ही हो चुका था। अब निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जमीन को खाली कराया जा रहा है। निगम अमले ने दिन में चार घंटे में ही जेसीबी और पोकलेन से यहां चार मकान गिराए। इस क्षेत्र में त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण भी होना है, जहां पर सात मकानों के अतिक्रमण हटाए जाएंगे।





Exit mobile version