Covid-19: उज्जैन कलेक्टर का फरमान- बिना मास्क पहने निकले तो होगी 10 घंटे की जेल


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कोविड-19 संक्रमण को गंभीरता से नहीं लेनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही बिना मास्क घूमने वालों को खुली जेल में 10 घंटे की सजा देने और जुर्माना लगाने की बात भी कही है।


DeshGaon
उज्जैन Published On :
ujjain covid-19

उज्जैन। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कोविड-19 संक्रमण को गंभीरता से नहीं लेनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब तक मास्क ही सबसे कारगर उपाय है।
उन्होंने एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल से कहा कि 19 नवंबर से बिना मास्क बाहर निकलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए।

साथ ही उन्होंने बिना मास्क घूमने वालों को खुली जेल में 10 घंटे की सजा देने और जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया।

जो लोग होम आइसोलशन में हैं और वे सड़क पर घूमते मिले, तो उनके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल को निर्देश देते हुए कहा कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों की उनके घर टीम भेजकर जांच कराई जाए।

कोविड अस्पतालों में मरीजों को परेशानी न हो। उन्होंने हर दिन कम से कम 750 सैंपल की जांच का लक्ष्य रखने का निर्देश दिया।

बैठक में एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी अमरेंद्र सिंह समेत सभी एसडीएम व मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version