उज्जैनः घर के बाहर पानी भरे टब में डूबी दो साल की बच्ची, हुई मौत


उज्जैन में मंगलवार को घर के बाहर खेल रही दो साल की बच्ची पानी भरे टब में डूब गई। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


DeshGaon
उज्जैन Published On :
ujjain-girl-drowned

उज्जैन। उज्जैन में मंगलवार को घर के बाहर खेल रही दो साल की बच्ची पानी भरे टब में डूब गई। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

परिजनों के मुताबिक, हादसे के कुछ देर पहले बच्ची अपने एक रिश्तेदार से बाइक पर घूमने की जिद कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक, नीलगंगा थाना क्षेत्र के जबरन कॉलोनी में रहने वाले अजय जायसवाल की दो साल की बेटी सोना मंगलवार की सुबह घर के बाहर खेल रही थी, जहां पानी से भरा टब रखा था।

पानी में खेलते हुए वह अचानक उस टब में गिर गई और इसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय पिता अजय घर में सो रहा था और मां रचना घर के कामकाज निपटा रही थी।

पिता अजय ने बताया कि सोना को खोजते हुए उसकी मां रचना घर के बाहर निकली तो उसे पानी में डूबा देखा। वह चीख-पुकार मचाती हुई बेटी को पानी से निकाल कर घर के अंदर की ओर भागी।

शोरगुल सुनकर मेरी नींद खुली और बेटी को अचेत हालत में देख मेरे होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल आए, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


Related





Exit mobile version