देवास में आर्मी भर्ती की प्रैक्टिस के दौरान विवाद, दो बसों पर पथराव में तीन घायल


– उज्जैन के युवा देवास के स्टेडियम में रनिंग की प्रैक्टिस करने पहुंचे थे।
– टांग अड़ाने की बात पर हुआ विवाद।
– बसों के कांच फोड़े, तीन युवाओं को सिर में लगी चोट।
– उज्जैन के युवा बिना अनुमति के ग्राउंड पर पहुंचे थे।
– मार्च में इसी ग्राउंड पर आर्मी भर्ती का आयोजन होना है।


Manish Kumar Manish Kumar
उज्जैन Published On :
dewas-bas-stone-pelting

देवास। कुशाभाऊ स्टेडिम के ग्राउंड में आर्मी भर्ती के लिए रनिंग की प्रैक्टिस के लिए पहुंचे उज्जैन और देवास के युवाओं के बीच विवाद के बाद उनकी बसों पर पत्थरबाजी में तीन के सिर में चोटें आईं हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह उज्जैन से युवाओं को लेकर दो बसें देवास के कुशाभाऊ स्टेडियम के ग्राउंड पर रनिंग के टाइमिंग की प्रैक्टिस करने पहुंची थी। रनिंग के दौरान टांग अड़ाने को लेकर प्रैक्टिस कर रहे देवास और उज्जैन के युवाओं के बीच विवाद शुरू हो गया और उनमें मारपीट शुरू हो गई।

स्टेडियम में मौजूद लोगों ने युवाओं को जैसे-तैसे अलग किया और शांत कराया। इस बीच सूचना पर 100 डायल और पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी समझाइश के बाद जब उज्जैन के युवा बस में बैठकर स्टेडियम से बाहर जा रहे थे तो कुछ युवाओं ने दोनों बसों पर पथराव कर दिया।

dewas-bas-stone-pelting-2

इस पथराव में बस के आगे के कांच फूट गए। वहीं कुछ लोग हाथों में लकड़ियां लेकर भी आ गए। पथराव में दोनों बसों के कांच फूटे। एक ड्राइवर बस लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया जबकि दूसरी बस को पुलिस के साये में औद्योगिक थाने पर खड़ा करवाया गया।

पथराव में तीन युवा घायल हुए हैं। थाने में युवाओं ने किसी प्रकार का कई प्रकरण दर्ज नहीं करवाया है। घटना के बाद युवा दोनों बसों से वापस उज्जैन के लिए रवाना हो गए।

इस घटना के संबंध में स्टेडियम प्रबंधन का कहना है कि उज्जैन से युवाओं की आने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। मार्च में इसी स्टेडियम में आर्मी भर्ती का आयोजन होना है, जिसमें कई जिलों के युवा शामिल होंगे।

औद्योगिक थाने के टीआई ने कहा कि

उज्जैन से युवा रनिंग की प्रैक्टिस के लिए देवास के ग्राउंड पर आए थे। प्रैक्टिस के दौरान देवास और उज्जैन के युवाओं में विवाद हो गया। कुछ को चोट लगी है। दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया है। मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। वहीं घायल भी प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन रवाना हो गए हैं।



Related