उज्जैन। विक्रमोत्सव-2023 में रामकथा करने आए कवि कुमार विश्वार ने मंगलवार रात को कथा के दौरान वामपंथियों को कुपढ़ और आरएसएस से जुड़े लोगों को अनपढ़ कह दिया।
सबसे खास बात यह है कि जब वे यह सब बोल रहे थे तब कथा के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल सहित संघ से जुड़े कुछ लोग भी मौजूद थे।
बता दें कि भाजपा नेताओं ने ही रामकथा से पहले कुमार विश्वास का स्वागत किया था। बुधवार को इस टिप्पणी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वाययरल हो गया जिसके बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई।
समग्र हिंदू समाज ने प्रेस नोट जारी कर कुमार विश्वास से माफी मांगने को कहा है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कथा वाचकों को कथा कहनी चाहिए, प्रमाण पत्र नहीं बांटने चाहिए।
उज्जैन में रामकथा करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा है।@DrKumarVishwas #KumarVishwas #ViratKohli #viral #MadhyaPradesh pic.twitter.com/yh7UkC7rFX
— Monu Lodhi 🇮🇳 (@monu_lodh) February 22, 2023
विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंगलवार को कुमार विश्वास ने अपने-अपने राम विषय पर रामकथा सुनाई।
रामकथा को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बताते हुए उन्होंने एक पुराने प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि लगभग 3-4 वर्ष पहले बजट आने वाला था। तब उनके पास एक बच्चा आकर पूछता है कि बजट कैसा आना चाहिए। वह आरएसएस यानी स्वयं सेवक संघ के लिए काम करता है। हमारे साथ भी रहता है।
उसके जवाब में कुमार विश्वास ने उससे कहा था- आप लोगों ने रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य वाला बजट आना चाहिए। इस पर बच्चे ने कहा कि रामराज्य में बजट कहां होता था। तब कुमार विश्वास ने कहा कि तुम्हारी यही समस्या है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़।
कुमार विश्वास ने कहा कि वामपंथियों ने जो पढ़ा, वह गलत पढ़ा है, इसलिए वह धर्म की गलत व्याख्या करते हैं और एक आप लोग हो, जिन्होंने पढ़ा ही नहीं और वेद के बारे में बात करते हैं। भाई पढ़ भी लो।
राजा जब कर ले तो किसी को पता न चले की टैक्स कट गया। ऐसा बजट होना चाहिए। कथा के दौरान की गई इसी टिप्पणी पर आपत्ति ली जा रही है।