महाकाल महालोक फेज-2 के काम की वजह से महाकाल मंदिर का निशुल्क अन्नक्षेत्र बंद, नया भवन बनने के बाद होगा शुरू


मंदिर समिति द्वारा अचानक अन्नक्षेत्र का संचालन बंद कर दिए जाने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अब मंदिर के आसपास के होटल- रेस्टोरेंट में पैसे खर्च कर भोजन करना पड़ेगा, जिससे उन पर आर्थिक दबाव पड़ेगा।


DeshGaon
उज्जैन Published On :
mahakal annakshetra area

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन अनिश्चितकाल के लिए यह कहते हुए बंद कर दिया गया है कि महाकाल महालोक फेज-2 का काम चल रहा है।

अन्नक्षेत्र के बाहर इसकी सूचना वाला बोर्ड भी लगा दिया गया है। अब त्रिवेणी संग्रहालय के सामने स्थित मंदिर की भूमि पर निर्माणाधीन नए भवन का काम पूरा होने के बाद ही अन्नक्षेत्र का संचालन शुरू हो सकेगा।

आपको बता दें कि महाकाल मंदिर के निशु्ल्क अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन तकरीबन एक हजार से अधिक श्रद्धालु भोजन-प्रसादी ग्रहण करते थे जो बाहर से आते थे।

गुरुवार को भी अन्न क्षेत्र में भोजन नहीं बना और मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी सूचना वाला बोर्ड वहां लगा दिया है। मंदिर समिति के अधिकारियों का कहना है कि अब अन्नक्षेत्र के नए भवन का कार्य पूर्ण होने के बाद अन्न क्षेत्र संचालित किया जाएगा।

मंदिर समिति के अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के निर्गम गेट पर बने काउंटर से भोजन-प्रसादी के टिकट प्राप्त होते थे। श्रद्धालु प्रतिदिन दोपहर 12 से 5 बजे तक और शाम को 6 से 9 बजे तक प्रसादी ग्रहण करते थे।

इसके अलावा मंदिर समिति की हरसिद्धि धर्मशाला में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को भी यहां दोनों समय निशुल्क प्रसादी ग्रहण करने की सुविधा मिलती थी।

मंदिर समिति द्वारा अचानक अन्नक्षेत्र का संचालन बंद कर दिए जाने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अब मंदिर के आसपास के होटल- रेस्टोरेंट में पैसे खर्च कर भोजन करना पड़ेगा, जिससे उन पर आर्थिक दबाव पड़ेगा।


Related





Exit mobile version