कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले, महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 10 जनवरी तक भक्तों का प्रवेश बंद


इस दौरान नित्य नियम की पूजा-अर्चना व व्यवस्थाओं में सम्मिलित होने वाले पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि व ऑन ड्यूटी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह एवं नंदीहॉल में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


DeshGaon
उज्जैन Published On :
mahakal sancturm

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह व नंदी मंडप में अब 10 जनवरी तक भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ व कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक, गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मंदिर प्रबंध समिति ने पहले मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक प्रतिबंध लगाया था।

इस दौरान नित्य नियम की पूजा-अर्चना व व्यवस्थाओं में सम्मिलित होने वाले पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि व ऑन ड्यूटी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह एवं नंदीहॉल में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के मुताबिक, 10 जनवरी तक श्रद्धालु नंदी मंडप के पीछे गणेश मंडप के बेरिकेड्स से श्रीमहाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर सकेंगे।


Related





Exit mobile version