दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का आरोपी जेल के वॉच टावर से कूदा, मौके पर ही मौत


शहर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या के आरोपी सिराज बाबा उर्फ चायवाला ने सोमवार की सुबह केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने सुबह साढ़े छह बजे वॉच टॉवर के ऊपर से छलांग लगा दी थी।



उज्जैन Published On :
ujjain siraj baba
पुलिस से बातचीत करते सिराज के परिजन


उज्जैन। शहर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या के आरोपी सिराज बाबा उर्फ चायवाला ने सोमवार की सुबह केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने सुबह साढ़े छह बजे वॉच टॉवर के ऊपर से छलांग लगा दी थी।

घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इधर, सूचना पर सिराज के परिजन और रिश्तेदार समेत कई लोग भी मौके पर पहुंच गए।

बीते सात सितंबर को हुए एक गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर दुर्लभ कश्यप की हत्या कर दी गई थी, जिसमें सिराज बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

जेल प्रशासन के मुताबिक, केंद्रीय जेल में सोमवार की सुबह जब सभी बंदियों को लॉकअप से बाहर किया गया, तो एक बंदी लॉकअप से बाहर निकलते ही जेल के अंदर बने कंट्रोल रूम की छत पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगा दी। बाद में उसकी मौत हो गई।

मृतक कैदी की पहचान सिराजुद्दीन उर्फ सिराज बाबा उर्फ चायवाला (40 वर्ष) पिता ताजुद्दीन निवासी हेलावाड़ी के रूप में की गई। सिराज बाबा शहर के चर्चित दुर्लभ कश्यप हत्याकांड के मामले में बंद था।

जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि

सोमवार की सुबह एक बंदी ने जेल में बने कंट्रोल रूम की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसकी सूचना जेल डीजे उज्जैन, कलेक्टर और एसपी को दे दी गई है और उनके द्वारा जांच के लिए टीम भी भेज दी गई है। मामले में चार जेल कर्मचारियों को तत्काल निलंबित भी कर दिया गया है।


Related





Exit mobile version