सीएम मोहन यादव का प्लानः उज्जैन में बनेगा देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क


मुख्यमंत्री यादव अपने शहर में कई नई योजनाएं तैयार कर रहे हैं.


DeshGaon
उज्जैन Published On :

मध्य प्रदेश के उज्जैन की पहचान अब तक एक धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी के रूप में रही है, लेकिन आने वाले समय में उज्जैन को एक नई पहचान मिलने वाली है। यहां देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क बनने जा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

रोजगार के अवसरों में होगी वृद्धि… मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के विक्रम उद्योगपुरी, उज्जैन में देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राज्य में औद्योगिक विकास के तहत कई प्रचलित और प्रस्तावित परियोजनाओं पर काम जारी है। इन परियोजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन… मुख्यमंत्री मोहन यादव के पदभार संभालने के बाद से औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में उज्जैन में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से बड़े निवेशक शामिल हुए थे। इन निवेशकों ने क्षेत्र सहित राज्य के अन्य हिस्सों में निवेश की इच्छा जताई और इसके लिए समझौते भी किए। इन प्रयासों के चलते राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भरोसा दिलाया है कि इस दिशा में राज्य सरकार और भी कई प्रयास करेगी।

 


Related





Exit mobile version