शाजापुर में टोल नाके के पास खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौके पर ही मौत व 9 घायल


कार में सवार सभी लोग उज्जैन से हाट बाजार कर के शाजापुर आ रहे थे, इसी दौरान रोजवास टोल टैक्स के पास सड़क हादसा हो गया।


DeshGaon
उज्जैन Published On :
shajapur accident

शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर में स्टेट हाईवे 52 पर रोजवास टोल टैक्स के पास खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार जा टकराई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बुधवार की देर रात साढ़े 11 बजे के करीब की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में बोलेरो गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बोलेरो में सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की।

बताया जा रहा है कि खड़े ट्रक में बकरे भरे हुए थे जिसका ड्राइवर आराम करने के लिए टोल प्लाजा के पास अपनी ट्रक खड़ी कर दिया था। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

सड़क हादसे के शिकार हुए घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

कोतवाली थाने के टीआई संतोष वाघेला ने जानकारी दी कि

कार में सभी लोग उज्जैन से हाट बाजार करके शाजापुर आ रहे थे, इसी दौरान रोजवास टोल टैक्स के पास सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने केस दर्ज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


Related





Exit mobile version